IND W VS AUS W: एलिसा हिली के ऐतिहासिक शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, महिला वनडे में सबसे बड़ा लक्ष्य किया चेज

खबर सार :-
महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 331 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। कप्तान एलिसा हिली के 142 रन की पारी निर्णायक रही। भारत को लगातार दूसरी हार मिली है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अगले मैचों में बेहतर वापसी का भरोसा जताया।

IND W VS AUS W: एलिसा हिली के ऐतिहासिक शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, महिला वनडे में सबसे बड़ा लक्ष्य किया चेज
खबर विस्तार : -

विशाखापत्तनमः महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन के विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 3 विकेट से यादगार जीत दर्ज की। इस जीत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली ने 142 रन की विस्फोटक पारी खेली, जो महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़े सफल रन चेज का आधार बनी।

भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए 330 रन बनाए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए 330 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 80 रन (66 गेंद) और युवा बल्लेबाज़ प्रतिका रावल ने 75 रन (96 गेंद) की सूझबूझ भरी पारियां खेलीं। मध्यक्रम से हरलीन देओल (38), जेमिमा रोड्रिग्स (33), ऋचा घोष (32) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (22) ने उपयोगी योगदान ने भारत का स्कोर तीन सौ के ऊपर कर दिया। भारत की पूरी टीम 48.5 ओवर में 330 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।  ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने गेंदबाजी में कहर बरपाया और 5 विकेट लेकर भारत की पारी को अंत की ओर धकेला। उन्होंने अपने 9.5 ओवर में मात्र 40 रन दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाकर मैच अपने नाम किया

जवाब में 331 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत सधी हुई रही। एलिसा हिली ने मात्र 107 गेंदों में 21 चौके और 3 छक्कों की मदद से 142 रनों की कप्तानी पारी खेली। उनके साथ फोएबे लिचफिल्ड (40), एलिसे पेरी (47), और एश्ले गार्डनर (45) ने बखूबी योगदान दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। यह महिला वनडे इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सफल लक्ष्य का पीछा है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। एलिसा हिली को उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि अंत के ओवरों में हम लय खो बैठे। हालांकि दो मैचों की हार से कुछ भी तय नहीं होता। टीम इस हार से सबक लेगी और अगले मैचों में पूरी ताकत के साथ वापसी करेगी।

भारत की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। दो हार के बाद अब भारतीय टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

अन्य प्रमुख खबरें