Sri Lanka vs Zimbabwe : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 2008 के बाद पहली बार श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेज़बानी कर रही है। श्रीलंका दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। वनडे सीरीज़ का पहला मैच 29 अगस्त यानी आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। ज़िम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर ने इस मैच में धमाकेदार वापसी की है। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, भ्रष्टाचार के कारण निलंबन के बाद लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 39 वर्षीय टेलर को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11 में मौका मिला। इसके साथ ही वह तीसरे सबसे लंबे वनडे करियर वाले खिलाड़ी बन गए। अब वह केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या से पीछे हैं।
टेलर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा लगाया गया साढ़े तीन साल का प्रतिबंध पूरा किया है। उन्होंने 2021 के बाद अपना पहला मैच अगस्त की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान खेला। इसके साथ ही, टेलर 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सबसे लंबे टेस्ट करियर वाले खिलाड़ी बन गए।
टेलर ने 20 अप्रैल 2004 को बुलावायो में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इस सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में टेलर ने हमवतन सीन विलियम्स (19 साल 300 दिन) को पीछे छोड़ दिया। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद (20 साल 272 दिन) को पीछे छोड़ते हुए सर्वकालिक शीर्ष 3 में भी जगह बनाई। इस मामले में टेलर से आगे केवल सचिन तेंदुलकर (22 साल 91 दिन) और सनथ जयसूर्या (21 साल 184 दिन) हैं। 39 वर्षीय टेलर का वनडे करियर शानदार रहा है। उन्होंने 205 वनडे मैचों में 11 शतकों और 39 अर्धशतकों की मदद से 6,684 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 145 रन है।
मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे को इस मैच में बड़ा झटका लगा है। कप्तान क्रेग एर्विन वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सीन विलियम्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। क्रेग एर्विन न सिर्फ कप्तान हैं, बल्कि टीम के एक अहम बल्लेबाज भी हैं। उनके बाहर होने से टीम का मध्यक्रम जरूर कमजोर हुआ है।
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच हरारे में खेले जा रहे पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुक्रवार को हरारे में खेले जा रहे मैच से पहले जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच कुल 64 वनडे मैच खेले गए हैं। श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। श्रीलंका ने 49 मैच जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे ने 12 मैच जीते हैं। तीन मैचों का परिणाम नहीं निकला है।
जिम्बाब्वेः ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), बेन करन, ब्रायन बेनेट, सीन विलियम्स (कप्तान), सिकंदर रजा, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू, वेसली मधेवेरे, टोनी मुनयोंगा।
श्रीलंकाः कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जनिथ लियानागे, पथुम निसांका, निशान मदुष्का, कामिन्दु मेंडिस, दुष्मंथा चामीरा, महेश थीक्षाना, असीथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
अन्य प्रमुख खबरें
Michael Clarke News: माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर पर जागरूकता साझा की, “शुक्र है जल्दी पता चल गया”
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
ICC ODI Rankings : रोहित-विराट को वनडे से भी हटाया गया ! आईसीसी का चौंकाने वाला अपडेट