SLW vs NZW Women's World Cup 2025 : महिला विश्व कप 2025 का 15वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच की केवल एक पारी खेली गई। न्यूज़ीलैंड की पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। लंबे इंतजार के बाद अंपायरों ने मैच रद्द कर दिया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 258 रन बनाए। श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापट्टू और विस्मी गुणरत्ने ने टीम को मज़बूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 23.1 ओवर में 101 रनों की साझेदारी की। अटापट्टू 72 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद, 125 के स्कोर पर विश्मी 83 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुईं।
इन दो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे रन गति प्रभावित हुई। हसिनी परेरा ने 44 और हर्षिता समरविक्रमा ने 26 रन बनाए। निलाक्षी डी सिल्वा (nilakshi de silva) ने 28 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाकर टीम का स्कोर 6 विकेट पर 258 रन तक पहुँचाया। अगर नीलाक्षिका की पारी नहीं होती, तो श्रीलंका शायद 225 का आंकड़ा भी नहीं छू पाता। न्यूज़ीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने 9 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट, ब्री एलिंग ने 7 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट और रोज़मेरी मैयर ने 1 विकेट लिया।
श्रीलंका विश्व कप (Women's World Cup 2025) की सह-मेजबानी कर रहा है। श्रीलंका ने अब तक सभी 4 मैच कोलंबो में खेले हैं। इसके बावजूद, टीम अभी तक जीत हासिल नहीं कर पाई है। श्रीलंका के दो अंक बारिश के कारण रद्द हुए दो मैचों के कारण हैं। इसके अलावा, टीम दो मैच हार चुकी है। श्रीलंका चार मैचों में दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर है, जो केवल पाकिस्तान से पीछे है। पाकिस्तान ने भी अपने तीनों मैच गंवाए हैं। न्यूज़ीलैंड चार मैचों में तीन अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, महली बियर्डमैन और जैक एडवर्ड्स को मौका
IND vs NZ : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, कोहली का शतक गया बेकार
IND vs BAN U19 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार अर्धशतक
BBL में बाबर आजम की भयंकर बेइज्जती ! स्टीव स्मिथ ने नहीं दी स्ट्राइक, झल्लाकर कर डाला ये काम
एशेज में वेबस्टर की जगह जोश इंग्लिस को मौका देना हैरान करने वाला : रिकी पोंटिंग