SL W vs SA W Highlights: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (Womens World Cup 2025) में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम से साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफ्रीका के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) और ताज़मिन ब्रित्स (Tazmin Brits) ने शानदार अर्धशतीय पारी खेली।
बता दें कि बारिश से प्रभावित मैच को 50 ओवरों की बजाय 20-20 ओवरों का कर दिया गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 105 रन ही बना पाई। श्रीलंका की ओर से विस्मी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। इसके अलावा चमारी अटापट्टू ने 11, हर्षिता समाराविक्रमा ने 13, कविशा दिलहारी ने 14 और नीलाक्षिका सिल्वा ने 18 रनों की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट और ताज़मिन ब्रित्स ने सावधानी से पारी की शुरुआत की और तेजी से रन गति बढ़ा दी। दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रोटेट की और लगातार चौके जड़े, जिससे श्रीलंका को वापसी का कोई मौका नहीं मिला। अफ्रीका 14.5 ओवर में बिना विकेट खोए 125 रन बनाकर हासिल कर लिया यह वनडे में उनकी सातवीं शतकीय साझेदारी और महिला वनडे में दक्षिण अफ्रीका की छठी 10 विकेट से जीत है। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 47 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए और ताज़मिन ब्रित्स ने 42 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली।
इस जीत के साथ, दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह दक्षिण अफ्रीका की अपने पांचवें मैच में चौथी जीत थी। जबकि इस हार से साथ ही श्रीलंका अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अब खत्म हो गई है। वहीं, भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
ट्रॉफी विवाद पर अनिल चौधरी का बड़ा बयान, मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
कैन विलियमसन देंगे लखनऊ सुपर जायंट्स को नई दिशा, आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
PAKW vs ENGW : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से पाक बाहर
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट
पाक ने पहले टेस्ट में दिखाई मजबूती, साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में