SL W vs SA W Highlights: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (Womens World Cup 2025) में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम से साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफ्रीका के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) और ताज़मिन ब्रित्स (Tazmin Brits) ने शानदार अर्धशतीय पारी खेली।
बता दें कि बारिश से प्रभावित मैच को 50 ओवरों की बजाय 20-20 ओवरों का कर दिया गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 105 रन ही बना पाई। श्रीलंका की ओर से विस्मी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। इसके अलावा चमारी अटापट्टू ने 11, हर्षिता समाराविक्रमा ने 13, कविशा दिलहारी ने 14 और नीलाक्षिका सिल्वा ने 18 रनों की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट और ताज़मिन ब्रित्स ने सावधानी से पारी की शुरुआत की और तेजी से रन गति बढ़ा दी। दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रोटेट की और लगातार चौके जड़े, जिससे श्रीलंका को वापसी का कोई मौका नहीं मिला। अफ्रीका 14.5 ओवर में बिना विकेट खोए 125 रन बनाकर हासिल कर लिया यह वनडे में उनकी सातवीं शतकीय साझेदारी और महिला वनडे में दक्षिण अफ्रीका की छठी 10 विकेट से जीत है। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 47 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए और ताज़मिन ब्रित्स ने 42 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली।
इस जीत के साथ, दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह दक्षिण अफ्रीका की अपने पांचवें मैच में चौथी जीत थी। जबकि इस हार से साथ ही श्रीलंका अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अब खत्म हो गई है। वहीं, भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में कोहली का तूफान, वनडे में ठोका 53वां शतक
Sarfaraz Khan की आंधीः 47 गेंदों पर तूफानी शतक, 8 चौके और 7 छक्कों के साथ
रोबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
India vs South Africa : रायपुर में निर्णायक मुकाबला, भारत की नजर सीरीज जीत पर
Syed Mushtaq Ali Trophy : वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तूफानी शतक, फिर भी महाराष्ट्र से हारा बिहार
IRE vs BAN 3nd T20I: तंजीद हसन का तूफानी अर्धशतक, बांगलादेश ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा