PBKS vs RCB Qualifier 1 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का क्वालीफायर-1 मुकाबला गुरुवार 29 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। बेंगलुरु ने इतिहास रचते हुए चौथी बार आईपीएल फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 101 रन ही बना पाई। जवाब में आरसीबी ने फिल साल्ट के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत 102 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। सुयश प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं हारने वाली पंजाब किंग्स की टीम क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी।
इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबीज करने उतरी पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। आरसीबी ने 10 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रजत पाटीदार ने छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। यश दयाल को 2 विकेट मिले।
इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने चौथी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। टीम ने आखिरी खिताबी मुकाबला 2016 में खेला था, लेकिन उपविजेता रही थी। आरसीबी अब 3 जून को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। वहीं पंजाब किंग्स का मुकाबला 1 जून को क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता से होगा। एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार को मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाएगा।
PBKS playing XI: जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशाक/युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह।
RCB playing XI: रजत पाटीदार,विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा/जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या।
अन्य प्रमुख खबरें
IPL 2026 से पहले राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, सामने आई बड़ी वजह
Michael Clarke News: माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर पर जागरूकता साझा की, “शुक्र है जल्दी पता चल गया”
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
ICC ODI Rankings : रोहित-विराट को वनडे से भी हटाया गया ! आईसीसी का चौंकाने वाला अपडेट