Pakistan vs UAE: एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान की टीमों के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही हैं। शनिवार को पाकिस्तान बनाम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच टी20 ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने यूएई को 31 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब (Saim Ayub) 69 और हसन नवाज 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद फखर जमां भी सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। जबकि कप्तान सलमान आगा भी सिर्फ 5 रन ही बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि सैम अयूब (Saim Ayub) ने एक छोर संभाले रखा और 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला। इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के और सात चौके निकले।
सैम अयूब ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सैब अयूब T20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर ओपनर पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने इमरान नजीर की बराबरी कर ली है। इमरान नजीर ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ बतौर ओपनर 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। जबकि पाकिस्तान की ओर से बतौर ओपनर सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड शरजील खान के नाम है। जो 2013 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था।
दूसरे छोर पर अयूब का साथ हसन नवाज ने दिया। नवाज ने सिर्फ 26 गेंदों में 56 रन बनाए। नवाज ने अपनी पारी में 6 छक्के और 2 चौके लगाए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 25 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद निचले क्रम में मोहम्मद नवाज (25 रन), फहीम अशरफ (16 रन) और हसन अली (9 रन) ने आखिरी चार ओवरों में 45 रन जोड़कर स्कोर 207 तक पहुंचाया।
207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। यूएई के लिए आसिफ खान ने 35 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन यह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी। जबकि कप्तान मोहम्मद वसीम ने भी 18 गेंदों पर 33 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दी और यूएई ने पावरप्ले में 33 रन बनाए। लेकिन हसन अली और मोहम्मद नवाज ने मिलकर आधी टीम को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित कर दी। हसन ने 3 और नवाज ने 2 विकेट लिए। इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान को हराया था।
अन्य प्रमुख खबरें
ट्रॉफी विवाद पर अनिल चौधरी का बड़ा बयान, मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
कैन विलियमसन देंगे लखनऊ सुपर जायंट्स को नई दिशा, आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
PAKW vs ENGW : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से पाक बाहर
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट
पाक ने पहले टेस्ट में दिखाई मजबूती, साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में
IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज