पाक ने पहले टेस्ट में दिखाई मजबूती, साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में

खबर सार :-
पाक ने पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी और प्रभावशाली गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका पर बढ़त बना ली है। 378 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका 216 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी है। नोमान अली के 4 विकेट और रिजवान-आगा की साझेदारी ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

पाक ने पहले टेस्ट में दिखाई मजबूती, साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में
खबर विस्तार : -

लाहौर। गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच में पाक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान पाक ने 378 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी लड़खड़ा गई और उसने 6 विकेट खोकर सिर्फ 216 रन ही बनाए हैं। इस तरह पाक को पहली पारी के आधार पर 162 रनों की अहम बढ़त मिल चुकी है।

पाक ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा

पाक की अच्छी नहीं रही, महज 2 रन के स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शान मसूद (76) और इमाम उल हक ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 161 रन की महत्वपूर्ण और समझदारी से खेलते हुए साझेदारी की, टीम को स्थिरता दी। हालांकि मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और स्कोर 199 पर पांच विकेट गिर चुके थे। वहीं छठे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की जोड़ी ने मैच का रुख ही पलट दिया। दोनों ने मिलकर 163 रनों की शानदार साझेदारी की। रिजवान ने 75 और सलमान ने 93 रन की लाजवाब पारियां खेलीं। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों में सेनुरन मुथुसामी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 117 रन देकर 6 विकेट चटकाए। प्रेनेलन सुब्रायेन को भी 2 विकेट मिले।

162 रनों की लीड बाकी और शेष हैं सिर्फ चार विकेट

जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत संभली हुई रही। कप्तान एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे। रिकेल्टन ने 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि टोनी डी जॉर्जी अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं और 81 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की। नोमान अली ने 85 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि साजिद खान और सलमान आगा को एक-एक सफलता मिली। अब मुकाबला इस मोड़ पर है जहां पाक को पहली पारी में मिली बढ़त का फायदा उठाकर मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत करनी होगी। वहीं साउथ अफ्रीका की नजरें अपनी बाकी पारी को सहेजने पर टिकी होंगी।
 

अन्य प्रमुख खबरें