South Africa vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी

खबर सार :-
New Zealand vs South Africa: जिम्बाब्वे में चल रही ट्राई सीरीज का दूसरा मैच द.अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला खेजा रहा है। इस मैच अफ्रीका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया है। कीवी टीम ने लंबे समय से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।

South Africa vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी
खबर विस्तार : -

New Zealand vs South Africa Live Score : जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा टी20 मैच बुधवार को (16 जुलाई 2025) हरारे स्टेडियम में खेला जा रहा। दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मैच में, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी रासी वैन डेर डुसेन कर रहे हैं, जबकि न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सेंटनर के हाथों में है। खबर लिखें जाने तक न्यूजीलैंड 84 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए है।

New Zealand vs South Africa Live: आत्मविश्वास से भारी प्रोटियाज टीम

एक ओर जहां इस श्रृंखला के पहले मैच में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराने के बाद प्रोटियाज टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। द.अफ्रीका की टीम इस सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे को बुरी तरह से हराया था। वहीं, कीवी टीम ने मार्च-अप्रैल में घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से वनडे श्रृंखला जीतने के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। 
वनडे से पहले, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला भी खेली थी। 

New Zealand vs South Africa  Playing XI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


दक्षिण अफ्रीका: रैसी वैन डेर डूसन (कप्तान), रुबिन हरमन, रीज़ा हेंड्रिक्स, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, सेनुरन मुथुसामी। 

न्यूज़ीलैंड: डेरिल मिशेल, मिशेल हे, बेवॉन जैकब्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर (कप्तान), टिम सीफ़र्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, टिम रॉबिन्सन, मैट हेनरी,  जैकब डफी, ईश सोढ़ी।

अन्य प्रमुख खबरें