Mitchell Starc Announces Retirement: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तूफानी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अचानक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबकों चौंका दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक तौर पर उनके संन्यास की पुष्टि की है। हालांकि स्टार्क अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
दरअसल अगले साल जनवरी में 36 साल के होने जा रहे मिचेल स्टार्क ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। मिचेल स्टार्क ने यह कदम खासकर एशेज, भारत दौरे और 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लिया है।
मिशेल स्टार्क ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर पल का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप का, न केवल इसलिए कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय समूह में थे। इस दौरान खेलना बहुत मजेदार था।" उन्होंने कहा, "भारत के विदेशी टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताज़ा, फिट और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बने रहने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है।"
35 वर्षीय मिशेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 23.81 की औसत से 79 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना है। उन्होंने यह कारनामा वर्ष 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। स्टार्क उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने टी20 विश्व कप 2021 यूएई में खेला जाएगा। उन्होंने आखिरी बार इस प्रारूप में 2024 विश्व कप खेला था। इस तेज गेंदबाज ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी नई टी20 टीम की घोषणा की है।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में कोहली का तूफान, वनडे में ठोका 53वां शतक
Sarfaraz Khan की आंधीः 47 गेंदों पर तूफानी शतक, 8 चौके और 7 छक्कों के साथ
रोबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
India vs South Africa : रायपुर में निर्णायक मुकाबला, भारत की नजर सीरीज जीत पर
Syed Mushtaq Ali Trophy : वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तूफानी शतक, फिर भी महाराष्ट्र से हारा बिहार
IRE vs BAN 3nd T20I: तंजीद हसन का तूफानी अर्धशतक, बांगलादेश ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा