MI W vs DC W WPL 2026 Live Score: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत का खाता खोल लिया है। मुंबई ने शनिवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए मुकालबे में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स सीजन का पहला मैच हारकर सबसे नीचे है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। टीम ने सिर्फ 2 रन पर एमेलिया केर (0) का विकेट गंवा दिया। वहां से जी कमलिनी ने नेट साइवर-ब्रंट के साथ मिलकर 32 गेंदों में 49 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 51 तक पहुंच गया। कमलिनी 19 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गईं, जिसके बाद नेट साइवर-ब्रंट ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 66 रन जोड़े, जिससे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 117 तक पहुंच गया।
नेट साइवर-ब्रंट ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे, जिसके बाद हरमनप्रीत कौर ने निकोला कैरी के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े, जिससे टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंची। कौर 42 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि निकोला ने 12 गेंदों में 21 रनों की तेज पारी खेली। दूसरी तरफ से, नंदिनी शर्मा ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट लिए, जबकि चिनले हेनरी और श्री चरानी ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में, दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली ने 15 रन के स्कोर पर लिज़ेल ली (10) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद शेफाली वर्मा ने लॉरा वोल्वार्ड्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 17 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 32 हो गया। शेफाली 13 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, और टीम ने 33 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया। वहाँ से, चिनले हेनरी ने निक्की प्रसाद के साथ छठे विकेट के लिए 28 गेंदों में 40 रन की साझेदारी करके पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम फिर से बिखर गई।
चिनले हेनरी ने टीम के लिए सबसे ज़्यादा 33 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे, जबकि निक्की प्रसाद ने 12 रन का योगदान दिया। इनके अलावा, स्नेह राणा ने टीम के कुल स्कोर में 11 रन जोड़े। दूसरी तरफ से, निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट लिए, जबकि नेट साइवर-ब्रंट ने 2 विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
WPL 2026 : महिला प्रीमियर लीग में आज होंगे दो बड़े मुकाबले, इन टीमों के बीच होगा घमासान
‘बैट-आर’ की धुन पर दोस्ती: सुनील गावस्कर का जेमिमा रोड्रिग्स को अनोखा तोहफा
न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम में होगे बड़े बदलाव, ईसीबी ने दिए संकेत
T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, चोटिल तिलक वर्मा न्यूजीलैंड सीरीज से होंगे बाहर !
SL vs PAK 1st T20 Highlights: पहले टी20 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से दी शिकस्त
SL vs PAK 1st T20I: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पहला टी20, विश्व कप की तैयारी परखने उतरेंगी दोनों टीमें
PAK vs SL T20 Series : श्रीलंका और पाकिस्तान में पहला मुकाबला आज, किसका पलड़ा रहा है भारी?
ICC Bangladesh T20 World Cup Controversy : भारत में खेलने या अंक गंवाने की अटकलें तेज
BCCI and BCB dispute 2026 : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी और बीसीबी के बीच मुलाकात तय