लखनऊ। आईपीएल 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी रणनीतिक टीम को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठा दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज कैन विलियमसन को टीम का रणनीतिक सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, जिसकी घोषणा टीम के मालिक संजीव गोयनका ने गुरुवार सुबह की। गोयनका ने सोशल मीडिया पर लिखा, ’उनकी नेतृत्व क्षमता, खेल की गहरी समझ और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की कला उन्हें टीम के लिए अमूल्य बनाती है।’ विलियमसन इससे पहले सुपर जायंट्स की डर्बन फ्रेंचाइज़ी के साथ SA 20 लीग में जुड़े रहे हैं।
हालांकि विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ उन्होंने आकस्मिक अनुबंध स्वीकार किया है, जिससे उनके मैचों में भाग लेने की संभावना कम हो गई है। वे इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला में नहीं खेलेंगे, लेकिन अक्टूबर 26 को अपने गृहनगर टौरंगा में होने वाले वनडे मैच से वापसी की योजना बना रहे हैं। आईपीएल में विलियमसन का पिछला प्रदर्शन सीमित रहा है। 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए वे पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे। 2024 में उन्होंने केवल दो मैच खेले और 27 रन बनाए। 2025 की नीलामी में उन्हें कोई टीम नहीं मिली। हाल ही में इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड’ लीग में उन्होंने लंदन स्पिरिट के लिए खेलते हुए आठ पारियों में 204 रन बनाए। हालांकि उन्होंने अब तक किसी टीम के सहायक स्टाफ में काम नहीं किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी प्रतिष्ठा उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त बनाती है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में सातवां स्थान हासिल किया था, जो 2024 के प्रदर्शन की पुनरावृत्ति थी। टीम अब अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व स्पिन सलाहकार कार्ल क्रो भी लखनऊ टीम से जुड़ने जा रहे हैं, जो भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद केकेआर से जुड़ने वाले दूसरे कोच होंगे। हालांकि ज़हीर खान के टीम से बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि लखनऊ टीम अपने सहायक स्टाफ में व्यापक बदलाव की तैयारी कर रही है। ’हेड कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच लांस क्लूजनर और विजय दहिया की भूमिका पर भी संशय है। लैंगर और विलियमसन पहले लंदन स्पिरिट में साथ काम कर चुके हैं, जिससे उनके तालमेल की उम्मीद की जा रही है। यह बदलाव लखनऊ सुपर जायंट्स को आगामी सीज़न में नई ऊर्जा और रणनीतिक दिशा देने की कोशिश है, जिससे टीम अपने शुरुआती दो सीज़न की सफलता को फिर से दोहरा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में कोहली का तूफान, वनडे में ठोका 53वां शतक
Sarfaraz Khan की आंधीः 47 गेंदों पर तूफानी शतक, 8 चौके और 7 छक्कों के साथ
रोबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
India vs South Africa : रायपुर में निर्णायक मुकाबला, भारत की नजर सीरीज जीत पर
Syed Mushtaq Ali Trophy : वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तूफानी शतक, फिर भी महाराष्ट्र से हारा बिहार
IRE vs BAN 3nd T20I: तंजीद हसन का तूफानी अर्धशतक, बांगलादेश ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा