Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी

खबर सार :-
एशेज के दूसरे टेस्ट की शुरूआत गुरूवार से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर हुई। पहले दिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने आस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। यह रूट के कॅरियर का 40वां टेस्ट शतक है। इंग्लैंड की ओर से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले जो रूट आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ एलिस्टयर कुक ने ही आस्ट्रेलिया में दोहरा शतक लगाया है।

Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
खबर विस्तार : -

Ashes : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज (2025-26) के दूसरे टेस्ट की शुरुआत गुरुवार से ब्रिसबेन के गाबा में हुई। पहला दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए यादगार रहा। रूट ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। यह उनके करियर का 40वां टेस्ट शतक है।

जो रूट ऑस्ट्रेलिया में अपना 16वां टेस्ट खेल रहे हैं। दुनियाभर के मैदानों में शतक लगाने के लिए मशहूर रूट ने अपने एक दशक से भी लंबे करियर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक नहीं लगाया था। रूट ने इस कमी को पूरा कर दिया है और वो भी उस गाबा के मैदान में जहां बल्लेबाजी बेहद मुश्किल मानी जाती है।  

Ashes : गाबा में शतक लगाने वाले रूट इंग्लैंड के आठवें बल्लेबाज 

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रूट ने अकेले दम पर इंग्लैंड की पारी को संभाला है और छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को मजबूती की ओर ले जाने का जज्बा दिखाया है। रूट ने 181 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 40वां शतक है। गाबा में शतक लगाने वाले रूट इंग्लैंड के आठवें बल्लेबाज हैं।

उनसे पहले मॉरिस लेलैंड, टोनी ग्रेग, इयान बॉथम, मार्क बुचर, एंड्रयू स्ट्रॉस, एलिस्टयर कुक और जोनाथन ट्रॉट शतक लगा चुके हैं। गाबा में दोहरा शतक लगाने वाले एलिस्टर कुक इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं। रूट, लेलैंड के बाद गाबा टेस्ट के पहले दिन सेंचुरी बनाने वाले दूसरे इंग्लिश प्लेयर हैं।

Ashes : पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 9 विकेट पर 325 रन 

पहले दिन के खेल की समाप्ति पर 74 ओवर में इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 325 रन बना लिए थे। क्रीज पर जो रूट 135 रन बनाकर और जोफ्रा आर्चर 32 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउले ही अर्धशतक लगा सके।

क्राउले ने 76 रनों की पारी खेली जबकि हैरी ब्रूक ने 31 रन बनाए। इसके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बढ़िया पारी नहीं खेल सका। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है। 

अन्य प्रमुख खबरें