IPL 2025 RCB vs CSK : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रन से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए, जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी। सीएसके लिए युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने 94 रनों की तूफानी पारी खेली, हालांकि वह शतक से चुक गए।
आरसीबी के लिए जैकब बेथेल और विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। बेथेल ने 33 गेंदों पर 55 रन बनाए, जबकि कोहली ने 33 गेंदों पर 62 रन ठोके, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल (17), जितेश शर्मा (7) और कप्तान रजत पाटीदार (11) कुछ खास नहीं कर सके। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और महज 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोक डाले, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे।
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी रही। शेख राशिद (14) और आयुष म्हात्रे ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इसके बाद आयुष-जडेजा ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। आयुष ने 48 गेंदों पर शानदार 94 रनों की तूफानी पारी खेली हालांकि वह आईपीएल के पहले शतक से चुक गए। जबकि जडेजा 77 रन बनाकर नाबाद रहे। लुंगी एनगिडी ने एक ही ओवर में ब्रेविस और आयुष को आउट कर मैच का रुख बदल दिया।
चेन्नई को आखिरी छह गेंदों पर 15 रन चाहिए थे, लेकिन यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन देकर आरसीबी को जीत दिला दी। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सीजन की आठवीं जीत मिली और टीम प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है। साथ ही वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को नौवीं हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी स्थिति और भी मुश्किल हो गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
IPL 2026 से पहले राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, सामने आई बड़ी वजह
Michael Clarke News: माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर पर जागरूकता साझा की, “शुक्र है जल्दी पता चल गया”
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
ICC ODI Rankings : रोहित-विराट को वनडे से भी हटाया गया ! आईसीसी का चौंकाने वाला अपडेट