India Women Vs South Africa Women Live Score: महिला विश्व कप 2025 (World Cup 2025) के 10वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले भारत को 3 विकेट से हरा दिया। हाथ से निकल चुके मुकाबले में नदीन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
दरअसल भारत द्वारा दिये गए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 81 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। उस वक्त जीत के लिए 171 रनों की दरकार थी, लेकिन नदीन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) ने तूफानी बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट शेष रहते ही जीत दिला दी। ये महिला वनडे क्रिकेट में सफल रन चेज में पहले पांच विकेट गंवाने के बाद बनाए गए सर्वाधिक रनों का यह रिकॉर्ड है।
इससे पहले, इंग्लैंड ने 2019 में वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। इंग्लैंड इस सूची में तीसरे स्थान पर है, जिसने 2024 में वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। बांग्लादेश इस सूची में चौथे स्थान पर है। जिसने 2025 में लाहौर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 146 रन अपने पांच विकेट गंवा दिये थे।
बता दें कि लगातार पांच मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका की भारत के खिलाफ यह पहली जीत थी। विश्व कप में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार तीसरी जीत थी। यह महिला वनडे विश्व कप में किसी भी टीम के खिलाफ पांचवां सबसे बड़ा सफल रन चेज भी है।
एसीए-वीडीसीए विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में, भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 251 रन पर ऑल आउट हो गया। भारत के लिए ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने सर्वाधिक 94 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लॉरा वोलवार्ट (70) और नदीन डी क्लार्क (नाबाद 84) की शानदार पारियों की बदौलत 48.5 ओवर में मैच जीत लिया। 2025 विश्व कप में भारत की यह पहली हार है। भारतीय टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs WI 2nd Test: भारत बनाम वेस्टइंडीज...बल्लेबाजों के नाम रहा पहला दिन, दोहरे शतक के करीब जायसवाल
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से
India vs West Indies: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबीज
BAN vs AFG : पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, उमरजई का हरफनमौला प्रदर्शन
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल!
ICC Test Rankings : सिराज, कुलदीप और जडेजा ने लगाई लंबी छलांग, यशस्वी को हुआ नुकसान
BAN-W vs ENG-W : हीथर नाइट ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, इंग्लैंड ने 4 विकेट हराया
Muneeba Ali Run Out: मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर मचा घमासान, जानें क्या कहता है ICC का नियम
IND W vs PAK W: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज