India Women Vs South Africa Women Live Score: महिला विश्व कप 2025 (World Cup 2025) के 10वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले भारत को 3 विकेट से हरा दिया। हाथ से निकल चुके मुकाबले में नदीन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
दरअसल भारत द्वारा दिये गए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 81 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। उस वक्त जीत के लिए 171 रनों की दरकार थी, लेकिन नदीन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) ने तूफानी बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट शेष रहते ही जीत दिला दी। ये महिला वनडे क्रिकेट में सफल रन चेज में पहले पांच विकेट गंवाने के बाद बनाए गए सर्वाधिक रनों का यह रिकॉर्ड है।
इससे पहले, इंग्लैंड ने 2019 में वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। इंग्लैंड इस सूची में तीसरे स्थान पर है, जिसने 2024 में वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। बांग्लादेश इस सूची में चौथे स्थान पर है। जिसने 2025 में लाहौर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 146 रन अपने पांच विकेट गंवा दिये थे।
बता दें कि लगातार पांच मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका की भारत के खिलाफ यह पहली जीत थी। विश्व कप में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार तीसरी जीत थी। यह महिला वनडे विश्व कप में किसी भी टीम के खिलाफ पांचवां सबसे बड़ा सफल रन चेज भी है।
एसीए-वीडीसीए विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में, भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 251 रन पर ऑल आउट हो गया। भारत के लिए ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने सर्वाधिक 94 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लॉरा वोलवार्ट (70) और नदीन डी क्लार्क (नाबाद 84) की शानदार पारियों की बदौलत 48.5 ओवर में मैच जीत लिया। 2025 विश्व कप में भारत की यह पहली हार है। भारतीय टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
बचपन में गलियों में लड़कों के साथ खेला क्रिकेट... फिर बनीं देश की स्टार महिला क्रिकेटर
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, शादी टली
IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल बने कप्तान, इन खिलाड़ियों की मिली जगह
Ind vs SA 2nd Test Day-2 : भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने शतकवीर सेनुरन मुथुसामी
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती