IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज

खबर सार :-
IND vs WI 2nd Test:भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मैच में भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर पूरी तरह हावी रही। तीसरे दिन लंच तक वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रीज पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रहे थे और एक के बाद एक आउट होते रहे और पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई।

IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज
खबर विस्तार : -

IND vs WI 2nd Test Live Score: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई। भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज भारत से 270 रन पीछे रह गई। मेहमान टीम कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और फॉलो-ऑन टालने में नाकाम रही। वेस्टइंडीज को फॉलोऑन बचाने के लिए 319 रन बनाने थे, लेकिन टीम 71 रन पहले ही आउट हो गई। फिलहाल भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दे दिया है।

IND vs WI: कुलदीप-जडेजा की फिरकी में फंसा वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज ने रविवार तीसरे दिन सुबह चार विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया। वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही पांचवां झटका लगा। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शाई होप को क्लीन बोल्ड कर दिया। होप ने 57 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप ने दो और विकेट लिए। पहले उन्होंने टेविन इमलाच (21) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर जस्टिन ग्रीव्स (17) को। इसके बाद मेहमान टीम ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टीक पाई और  248 रनों सिमट गई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके। वेस्टइंडीज के लिए ऐलेक ऐथनाज ने 41 जबकि शाई होप ने 36 रनों का योगदान दिया।

भारत की पहली पारी 518 रनों पर घोषित

बता दें कि इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया। जबकि यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली। जायसवाल और गिल के अलावा, साई सुदर्शन ने 87 रन, ध्रुव जुरेल ने 44 रन, नितीश कुमार रेड्डी ने 43 रन और केएल राहुल ने 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में जोमेल वारिकन ने तीन और रोस्टन चेज़ ने एक विकेट लिया। भारत पहला मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

अन्य प्रमुख खबरें