IND W vs ENG W ODI Series: भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन जारी है। टी20 सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। साउथैम्प्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने मेज़बान इंग्लैंड द्वारा दिए गए 259 रनों के लक्ष्य को 48.2 ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया। इसी के साथ ही भारत ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा।
इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज भी है। भारतीय महिला टीम ने वनडे फॉर्मेट में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की थी। जो साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था।
265 रन ऑस्ट्रेलिया मैकॉय 2021
259 रन इंग्लैंड साउथैम्प्टन 2025
252 रन न्यूजीलैंड क्वींसटाउन 2022
248 रन साउथ अफ्रीका वडोदरा 2019
245 रन साउथ अफ्रीका कोलंबो 2017
मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। मेजबान टीम ने 20 के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से एम्मा लैम्ब ने कप्तान नैट साइवर-ब्रंट के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। लैम्ब ने 50 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन बनाए, जबकि ब्रंट ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए। टीम ने 97 के स्कोर तक इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट भी गंवा दिए।
इसके बाद सोफिया डंकले ने एलिस डेविडसन रिचर्ड्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। डंकले 92 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि रिचर्ड्स ने 73 गेंदों में 53 रन बनाए। इनके अलावा सोफी एक्लेस्टोन 23 रन बनाकर नाबाद रहीं।
मेहमान टीम के लिए स्नेह राणा और क्रांति गौड़ (Kranti Goud ) ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर और श्री चरणी को एक-एक सफलता मिली। भारत ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 259 रनों के विशाल लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए प्रतीक रावल (Pratika Rawal) ने स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन बनाए। मंधाना 28 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि प्रतीका ने 36 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम 124 के स्कोर तक अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। यहां से जेमिमा रोड्रिग्ज ने दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के साथ पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। रोड्रिग्ज 54 गेंदों में 48 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने दो विकेट लिए, जबकि लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन फाइलर ने एक-एक विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Digvesh Rathi Mystery Spinner : भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ मिस्ट्री मैन
SL vs BAN: बांग्लादेश ने टी20 सीरीज जीतकर रचा इतिहास, मेहदी हसन ने तोड़ा हरभजन सिंह का विराट रिकॉर्ड
ICC Test Ranking : जो रूट ने बाजी मारी, दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने
South Africa vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी
Paul Reiffel Umpire : लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर पॉल राइफल के विवादित फैसलों पर भड़के दिग्गज
IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में वाशिंगटन का 'सुंदर' प्रदर्शन, भारत को मिला 193 रनों का लक्ष्य
India vs England 3rd Test: टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 387, केएल राहुल ने ठोका शतक
England vs India 3rd Test : शतक से 1 रन दूर जो रूट, इंग्लैंड ने पहले दिन चार विकेट पर बनाए 251
England Women vs India Women: भारत की बेटियों ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार जीती टी20 सीरीज