IND W vs ENG W:  इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय महिला किक्रेट टीम ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा

खबर सार :-
IND W vs ENG W ODI Series: भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहली टी20 सीरीज़ जीतने के बाद, टीम इंडिया ने साउथेम्प्टन में पहला वनडे 4 विकेट से जीतकर न सिर्फ़ सीरीज़ में बढ़त बनाई, बल्कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे में अपना सबसे बड़ा रन चेज़ करके इतिहास भी रच दिया।

IND W vs ENG W:  इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय महिला किक्रेट टीम ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा
खबर विस्तार : -

IND W vs ENG W ODI Series:  भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन जारी है। टी20 सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।  साउथैम्प्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने मेज़बान इंग्लैंड द्वारा दिए गए 259 रनों के लक्ष्य को 48.2 ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया। इसी के साथ ही भारत ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा।

IND W vs ENG W: लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बढ़ी जीत

इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज भी है। भारतीय महिला टीम ने वनडे फॉर्मेट में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की थी। जो साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वनडे में हाईएस्ट रन चेज

265 रन    ऑस्ट्रेलिया                मैकॉय             2021
259 रन    इंग्लैंड                    साउथैम्प्टन          2025
252 रन    न्यूजीलैंड                क्वींसटाउन         2022
248 रन    साउथ अफ्रीका          वडोदरा          2019
245 रन    साउथ अफ्रीका          कोलंबो           2017

इंग्लैंड ने भारत ने भारतीय टीम को सामने रखा था 259 रनों का लक्ष्य

मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। मेजबान टीम ने 20 के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से एम्मा लैम्ब ने कप्तान नैट साइवर-ब्रंट के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। लैम्ब ने 50 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन बनाए, जबकि ब्रंट ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए। टीम ने 97 के स्कोर तक इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट भी गंवा दिए।

इसके बाद सोफिया डंकले ने एलिस डेविडसन रिचर्ड्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। डंकले 92 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि रिचर्ड्स ने 73 गेंदों में 53 रन बनाए। इनके अलावा सोफी एक्लेस्टोन 23 रन बनाकर नाबाद रहीं।

IND W vs ENG W: दीप्ति शर्मा ने खेली शानदार पारी

मेहमान टीम के लिए स्नेह राणा और क्रांति गौड़ (Kranti Goud ) ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर और श्री चरणी को एक-एक सफलता मिली। भारत ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 259 रनों के विशाल लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए प्रतीक रावल (Pratika Rawal) ने स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन बनाए। मंधाना 28 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि प्रतीका ने 36 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम 124 के स्कोर तक अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। यहां से जेमिमा रोड्रिग्ज ने दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के साथ पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। रोड्रिग्ज 54 गेंदों में 48 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने दो विकेट लिए, जबकि लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन फाइलर ने एक-एक विकेट लिया।

अन्य प्रमुख खबरें