India vs England 3rd Test live: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स (Lord's) में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकालबे को मेज़बान टीम ने 22 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने इस सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया को 193 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि जडेजा (Ravindra Jadeja ) टीम इंडिया को जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन दूसरे छोर उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।
इंग्लैंड टीम के गेंदबाज़ भारत की दूसरी पारी में पूरी तरह से हावी रहे। भारतीय टीम ने चौथे दिन ही लक्ष्य का पीछा करते हुए चार अहम विकेट गंवा दिए थे। पाँचवें दिन रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने रन नहीं बना सका। मुख्य बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट होने के बाद जडेजा ने निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ अहम साझेदारियां करके मैच को नज़दीक लाने की पूरी कोशिश की।
जडेजा 181 गेंदों पर 61 रन बनाकर धैर्यपूर्वक नाबाद रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। इसके बावजूद, बुमराह-सिराज जैसे निचले क्रम के खिलाड़ियों ने काफी देर तक क्रीज़ पर डटे रहने का ज़बरदस्त जज्बा दिखाया। लेकिन सिराज के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होते ही भारत की पारी 170 रनों पर समाप्त हो गई।
इससे पहले, पांचवें दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका ऋषभ पंत का आउट होना लगा, जिन्होंने इस सीरीज़ में अपनी शानदार फॉर्म से बेहतरीन पारियां खेली हैं। पहली पारी में 74 रन बनाने वाले पंत दूसरी पारी में सिर्फ़ 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोफ़्रा आर्चर ने बोल्ड किया। इसके बाद केएल राहुल को मेज़बान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। राहुल ने 58 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके लगाए। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने वाशिंगटन सुंदर को खाता भी नहीं खोलने दिया।
सात विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए 8वें विकेट के लिए रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने संयमित साझेदारी निभाने की कोशिश की। दोनों ने रक्षात्मक खेल दिखाते हुए भारत का स्कोर तीन अंकों तक पहुँचाया। लेकिन लंच से ठीक पहले क्रिस वोक्स ने नीतीश को 13 रनों के निजी स्कोर पर जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
रेड्डी ने 53 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली। इस तरह लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 39.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन हो गया। लंच के बाद भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से रवींद्र जडेजा के इर्द-गिर्द घूमती रही। जडेजा ने पहली पारी में भी 72 रनों का योगदान दिया था। दूसरी ओर, इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट लिए। ब्रायडन करोड़े ने दो, शोएब बशीर और क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिया।
इस मैच में इससे पहले भारत और इंग्लैंड दोनों की पहली पारी 387 रनों के स्कोर पर सिमटी थी। इंग्लैंड दूसरी पारी में केवल 192 रन ही बना सका और टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहला और भारत ने दूसरा मैच जीता था। लॉर्ड्स में मैच हारने के बाद भारतीय टीम 1-2 से पीछे है।
भले ही भारतीय टीम जीत हासिल करने में नाकाम रही, लेकिन सर रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट और 7000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव, शॉन पोलक और शाकिब अल हसन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जडेजा ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7018 रन बनाए हैं और कुल 611 विकेट लिए हैं। जबकि कपिल देव के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 687 विकेट और 9031 रन दर्ज हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट
पाक ने पहले टेस्ट में दिखाई मजबूती, साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में
IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज
Women World Cup : इंग्लैंड कप्तान नेट सेवियर ब्रंट का शतक, श्रीलंका को मिला 254 रन का लक्ष्य
अफ्रीकी गेंदबाज ने हरलीन देओल को आउट कर किया अजीब इशारा...आईसीसी ने दी बड़ी सजा
IND vs WI 2nd Test: भारत ने 518 रनों पर घोषित की पहली पारी, यशस्वी और गिल ने जड़े शतक
IND vs WI 2nd Test: भारत बनाम वेस्टइंडीज...बल्लेबाजों के नाम रहा पहला दिन, दोहरे शतक के करीब जायसवाल