Nonkululeko Mlaba , IND W vs SA W: दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में खेले गए महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (Women's World Cup 2025) के मैच में भारत के खिलाफ 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की। हालांकि इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा (Nonkululeko Mlaba ) को उनकी शर्मनाक हरकत के लिए बड़ी सजा मिली। उन्हें एक भारतीय बल्लेबाज हरलीन देओल को आउट करने के बाद आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और ICC ने आधिकारिक तौर पर उन्हें फटकार लगाई।
दरअसल भारतीय पारी के 17वें ओवर में 24 वर्षीय बाएं हाथ की दक्षिण अफ़्रीकी स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने भारतीय बल्लेबाज हरलीन देओल को आउट किया था। विकेट लेने के बाद म्लाबा ने मैदान से बाहर जाते समय भारतीय बल्लेबाज को 'गुडबाय' का इसारा किया था। जिसके के लिए म्लाबा को ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने के बाद अभद्र भाषा, व्यवहार, हावभाव या आक्रामक प्रतिक्रिया देने से संबंधित है।
आईसीसी के अनुसार, लेवल 1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार है, अधिकतम सजा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और मामले की गंभीरता के आधार पर एक या दो डिमेरिट अंक हैं। हालांकि 24 महीने की अवधि में म्लाबा का यह पहला अपराध है। इसलिए उन्हें केवल फटकार लगाई गई। साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया। आईसीसी ने एक बयान में कहा, "म्लाबा ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने मैच रेफरी द्वारा प्रस्तावित दंड स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी।"
गौरतलब है कि इस मैच में, भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 251 रन पर ऑल आउट हो गया। ऋचा घोष ने 77 गेंदों में 94 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं, जबकि प्रतीक रावल ने 37 और स्नेह राणा ने 33 रन बनाए। जवाब में, दक्षिण अफ्रीका ने 48.5 ओवर में तीन विकेट से जीत हासिल कर ली। कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टीम के लिए सर्वाधिक 70 रन बनाए, जबकि नदीन डी क्लर्क ने नाबाद 84 रन बनाए। इससे भारत को 2025 विश्व कप में पहली हार का सामना करना पड़ा।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में कोहली का तूफान, वनडे में ठोका 53वां शतक
Sarfaraz Khan की आंधीः 47 गेंदों पर तूफानी शतक, 8 चौके और 7 छक्कों के साथ
रोबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
India vs South Africa : रायपुर में निर्णायक मुकाबला, भारत की नजर सीरीज जीत पर
Syed Mushtaq Ali Trophy : वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तूफानी शतक, फिर भी महाराष्ट्र से हारा बिहार
IRE vs BAN 3nd T20I: तंजीद हसन का तूफानी अर्धशतक, बांगलादेश ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा