England Women vs India Women: भारत की बेटियों ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार जीती टी20 सीरीज

खबर सार :-
England Women vs India Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिल टीम ने पहली बार इंग्लैंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए जिसे भारत ने 17 ओवर में हासिल कर लिया।

England Women vs India Women: भारत की बेटियों ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार जीती टी20 सीरीज
खबर विस्तार : -

England Women vs India Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चौथा टी20 मैच छह विकेट हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत की बेटियों ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में दो या उससे ज़्यादा मैचों की टी20 सीरीज़ जीती है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों ने अहम भूमिका निभाई। फिलहाल भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की बढ़त बना ली है।

England Women vs India Women: भारत की कसी गेंदबाजी

दरअसल भारत-इंग्लैंड महिला टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का चौथ मैच मैनचेस्टर में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड का यह फैसला उस वक्त महंगा साबित हुआ जब टीम ने 21 के स्कोर पर डेनियल व्याट-हॉज (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मेजबान टीम निर्धारित ओवरों तक सात विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। टीम के लिए सोफिया डंकले ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। भारत की ओर से श्री चरणी और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट मिला। 

IND W Vs ENG W 4th T20: भारत ने 17 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

जवाब में भारतीय टीम ने तीन ओवर शेष रहते मैच जीत लिया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच सात ओवर में 56 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 31 गेंदों पर 32 रन बनाए। भारत ने 69 के स्कोर तक अपनी सलामी जोड़ी खो दी थी। यहां से जेमिमा रोड्रिग्ज ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। हरमनप्रीत कौर ने 26 रनों की पारी खेली। जबकि जेमिमा 24 रन बनाकर नाबाद रही। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन और ईसी वोंग ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का अंतिम मैच 12 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें