England Women vs India Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चौथा टी20 मैच छह विकेट हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत की बेटियों ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में दो या उससे ज़्यादा मैचों की टी20 सीरीज़ जीती है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों ने अहम भूमिका निभाई। फिलहाल भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की बढ़त बना ली है।
दरअसल भारत-इंग्लैंड महिला टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का चौथ मैच मैनचेस्टर में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड का यह फैसला उस वक्त महंगा साबित हुआ जब टीम ने 21 के स्कोर पर डेनियल व्याट-हॉज (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मेजबान टीम निर्धारित ओवरों तक सात विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। टीम के लिए सोफिया डंकले ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। भारत की ओर से श्री चरणी और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट मिला।
जवाब में भारतीय टीम ने तीन ओवर शेष रहते मैच जीत लिया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच सात ओवर में 56 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 31 गेंदों पर 32 रन बनाए। भारत ने 69 के स्कोर तक अपनी सलामी जोड़ी खो दी थी। यहां से जेमिमा रोड्रिग्ज ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। हरमनप्रीत कौर ने 26 रनों की पारी खेली। जबकि जेमिमा 24 रन बनाकर नाबाद रही। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन और ईसी वोंग ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का अंतिम मैच 12 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Michael Clarke News: माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर पर जागरूकता साझा की, “शुक्र है जल्दी पता चल गया”
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
ICC ODI Rankings : रोहित-विराट को वनडे से भी हटाया गया ! आईसीसी का चौंकाने वाला अपडेट