India vs England 3rd Test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स (Lords) क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। शुरुआत झटकों के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 251 रन बना लिए थे। जो रूट (Joe Root) 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद है। जो रूट अपने शतक से सिर्फ एक रन दूर है। दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स में अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखा है। जो रूट के नाम लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वह अब तक इस मैदान पर 7 शतक लगा चुके है जबकि 8वें वह शतक से एक रन दूर है। रूट ने शुरुआत से ही धैर्य बनाए रखा और कमज़ोर गेंदों पर शॉट लगाए। दिन का खेल खत्म होने तक रूट 191 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 99 रन बनाकर नाबाद लौटे। रूट के साथ कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। रूट और स्टोक्स के बीच अब तक 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
इससे पहले रूट ने ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की थी। पोप 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे जैक क्रॉली 18 और बेन डकेट 23 रन ही बना सके। वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक सिर्फ़ 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए। भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी ने दो और जसप्रीत बुमराह व रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। हालांकि भारतीय गेंदबाज़ी पिछले मैच की तरह प्रभावी नहीं दिखी।
भारत (Playing XI): केएल राहुल, करुण नायर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड (Playing XI): ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर।
अन्य प्रमुख खबरें
Michael Clarke News: माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर पर जागरूकता साझा की, “शुक्र है जल्दी पता चल गया”
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
ICC ODI Rankings : रोहित-विराट को वनडे से भी हटाया गया ! आईसीसी का चौंकाने वाला अपडेट