Digvesh Rathi Mystery Spinner : क्रिकेट के मैदान पर जब कोई गेंदबाज बल्लेबाजों की समझ न आ रहा हो, और गेंदबाज चकमा देने की कला में माहिर भी हो, तो वह खिलाड़ी दर्शकों और विशेषज्ञों की नजर में आ ही जाता है। ऐसे ही एक प्रतिभाशाली युवा स्पिनर हैं दिग्वेश राठी, हाल में ही जिन्हेांने अपनी गेंदबाजी शैली और बेहतरीन प्रदर्शन के कारण खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
दिग्वेश राठी की सबसे खास बात है उनका मिस्ट्री स्पिन करने का तरीका। वह गेंद को छुपाकर फेंकते हैं, जिससे बल्लेबाजों के लिए उनकी डिलीवरी को पढ़ पाना मुश्किल होता है। यही कारण है कि उन्हें क्रिकेट प्रेमियों और विश्लेषकों ने एक मिस्ट्री स्पिनर का खिताब दिया है।
दिग्वेश का जन्म 15 दिसंबर 1999 को दिल्ली में हुआ था। शुरुआती दिनों में उनकी ख्वाइश एक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनना था, लेकिन प्रैक्टिस की कमी के कारण उन्होंने गेंदबाजी को अपना लिया। उनकी प्रतिभा सबसे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग में नजर आई, जहां उन्होंने 7.82 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया। इस प्रदर्शन ने आईपीएल टीमों का ध्यान आकर्षित किया, और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीद लिया।
इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिग्वेश ने 2.71 की इकॉनमी के साथ 3 विकेट झटके, जिससे वह टूर्नामेंट के सबसे किफायती गेंदबाज बने। यह उनकी क्षमता का परिचायक था कि वह शानदार इकॉनमी के साथ विकेट भी ले सकते हैं।
अपने पहले ही आईपीएल सीजन (2025) में दिग्वेश ने 14 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। हालाँकि, उनके श्नोटबुक सेलिब्रेशनश् (विकेट लेने के बाद नोटबुक में कुछ लिखना) ने भी चर्चा बटोरी, लेकिन यही उनकी पहचान बन गई।
जून 2025 में एक स्थानीय मैच में उन्होंने पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दो बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू और तीन को बोल्ड किया। इस मैच में कुल 7 विकेट लिया।
दिग्वेश का खेल न सिर्फ गेंदबाजी तक सीमित है, बल्कि वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। उनकी एनर्जी और फिटनेस उन्हें लंबे समय तक गेंदबाजी करने के काबिल बनाती है। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि अगर वह आईपीएल 2026 में भी इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं, तो टीम इंडिया का सफर उनके लिए खुल सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
Zimbabwe vs Sri Lanka: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पथुम निसांका ने जड़ा शतक
IPL 2026 से पहले राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, सामने आई बड़ी वजह
Michael Clarke News: माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर पर जागरूकता साझा की, “शुक्र है जल्दी पता चल गया”
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास