Australia vs West Indies 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का तीसरा टेस्ट मैच 13 जुलाई (रविवार) से जमैका के किंग्स्टन स्थित सबीना पार्क में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को 12 साल बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है।
अंतिम टेस्ट मैच का पहला दिन वेस्टइंडीज के नाम रहा। इस डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी सिर्फ़ 225 रनों पर सिमट गई। हालाँकि, जवाब में वेस्टइंडीज दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर केवल 16 रन ही बना पाई और अभी भी 209 रन पीछे है। हालांकि मेहमान टीम पहले ही सीरीज़ 2-0 से जीत चुकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत धीमी रही। ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया, लेकिन मध्य क्रम के कुछ योगदान के दम पर टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई। उस्मान ख्वाजा ने 23 रन बनाए, जबकि सैम कोंस्टास 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कैमरून ग्रीन (46) और स्टीव स्मिथ (48) ने कुछ देर पारी को संभाला, लेकिन दोनों अर्धशतक से चूक गए। कप्तान पैट कमिंस ने अंत में 24 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 66 रनों के अंदर गिर गए। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज के लिए शमर जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स को 3 -3 विकेट मिले।
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत भी बेहद खराब रही। चौथे ओवर में केवलन एंडरसन महज 3 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बन गए। ब्रैंडन किंग 8 रन और कप्तान रोस्टन चेज 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने 4 ओवर में महज 3 रन देकर 1 विकेट लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया पर दबाव साफ दिखाई दे रहा था और वेस्टइंडीज ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में 12 साल बाद ऐसा हुआ है कि स्पिनर नाथन लियोन की जगह तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। लियोन पिछले 12 सालों से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। वह आखिरी बार 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे थे। हालाँकि, 2023 में एशेज सीरीज़ के दौरान भी वह तीन मैच नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उस समय वह चोटिल हो गए थे। वह 2013 से फिट रहते हुए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। हालांकि, डे-नाइट टेस्ट मैचों में नाथन लियोन का रिकॉर्ड काफी अच्छा है।
अन्य प्रमुख खबरें
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, महली बियर्डमैन और जैक एडवर्ड्स को मौका
IND vs NZ : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, कोहली का शतक गया बेकार
IND vs BAN U19 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार अर्धशतक
BBL में बाबर आजम की भयंकर बेइज्जती ! स्टीव स्मिथ ने नहीं दी स्ट्राइक, झल्लाकर कर डाला ये काम
एशेज में वेबस्टर की जगह जोश इंग्लिस को मौका देना हैरान करने वाला : रिकी पोंटिंग