Australia vs India 1st ODI Live Score: विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 223 दिन बाद भारत के लिए वनडे मैच खेला है। जबकि नितीश रेड्डी को इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका दिया गया है।
भारतीय टीम ने पर्थ स्टेडियम में तीन ऑलराउंडर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतारी है। नतीजतन, कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए। 22 वर्षीय नितीश रेड्डी ने नवंबर 2024 में पर्थ के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अपने करियर में नौ टेस्ट खेले हैं, जिनमें 29.69 की औसत से 386 रन बनाए हैं। वहीं चार टी20 मैचों में उन्होंने 90 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए भी दो खिलाड़ी वनडे डेब्यू किया। मैट रेनशॉ और मिचेल ओवन को वनडे कैप दी गई है।
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की लंबे समय बाद वनडे में वापसी हुई है। दोनों दिग्गजों ने आखिरी बार 9 मार्च, 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था, जिसे टीम इंडिया ने जीता था। दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली थी, जिसमें उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया के पास कंगारू टीम से हिसाब बराबर करने का अच्छा मौका है। दोनों देशों के बीच 152 मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 84 और भारत ने 58 जीते हैं। जबकि दस मैच ड्रॉ रहे।
India Playing X1: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी ।
Australia Playing X1: ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिशेल मार्श (कप्तान), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs NZ : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, कोहली का शतक गया बेकार
IND vs BAN U19 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार अर्धशतक
BBL में बाबर आजम की भयंकर बेइज्जती ! स्टीव स्मिथ ने नहीं दी स्ट्राइक, झल्लाकर कर डाला ये काम
एशेज में वेबस्टर की जगह जोश इंग्लिस को मौका देना हैरान करने वाला : रिकी पोंटिंग
Washington Sundar : भारत के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी T20i सीरीज़ से बाहर