Australia vs India 1 ODI : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहा है। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने 26 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। बारिश के कारण मैच 24-24 ओवर का कर दिया गया है। डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य मिला है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा (8) के 13 रन के स्कोर पर आउट होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। इसके बाद, लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) से प्रशंसकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कोहली अपनी टीम के स्कोर में कोई भी रन नहीं जोड़ पाए। जबकि कप्तान शुभमन गिल भी सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने।
टीम इंडिया 45 के स्कोर तक चार विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद, अक्षर पटेल ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की। अक्षर पटेल 38 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल ने टीम के कुल स्कोर में 38 रन जोड़े। इसके अलावा, डेब्यू कर रहे नितीश रेड्डी ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। मेजबान टीम के लिए जोश हेज़लवुड, मिशेल ओवेन और मैथ्यू कुहनेमैन ने दो-दो विकेट लिए। मिशेल स्टार्क और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों टीमें 25 अक्टूबर को सिडनी में सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेलेंगी। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगे।
India Playing X1: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी ।
Australia Playing X1: ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिशेल मार्श (कप्तान), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs AUS 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को बुरी तरह से हराया, बल्लेबाजों ने कटाई नाक
पर्थ वनडे में 'रन मशीन' विराट कोहली शून्य पर स्टार्क का बने शिकार, टूटा फैंस का दिल
SL W vs SA W : एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा, भारत की बढ़ी टेंशन
ट्रॉफी विवाद पर अनिल चौधरी का बड़ा बयान, मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
कैन विलियमसन देंगे लखनऊ सुपर जायंट्स को नई दिशा, आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
PAKW vs ENGW : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से पाक बाहर
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट