Afghanistan vs UAE Tri-Series:  अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से धोया, राशिद खान ने रचा इतिहास

खबर सार :-
Afghanistan vs UAE Tri-Series:: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। राशिद खान ने अपने 4 ओवर के कोटे में तीन विकेट लेकर यूएई को धूल चटा दी और न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया। राशिद खान के दमदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से हरा दिया। राशिद के अलावा शराफ़ुद्दीन अशरफ ने भी तीन विकेट लिए।

Afghanistan vs UAE Tri-Series:  अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से धोया, राशिद खान ने रचा इतिहास
खबर विस्तार : -

Afghanistan vs UAE Tri-Series: अफगानिस्तान बनाम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में अफगान लड़ाकों ने यूएई को 38 रनों से हराकर त्रिकोणीय सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच में स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

Afghanistan vs UAE: राशिद खान ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान के 26 वर्षीय राशिद ने 3 विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 165 तक पहुंचाई और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी (164 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। राशिद ने एथन डिसूजा (12), आसिफ खान (1) और ध्रुव पाराशर (1) को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। 

T20 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

165 - राशिद खान (अफगानिस्‍तान)
164 - टिम साउथी (न्‍यूजीलैंड)
150 - ईश सोढ़ी (न्‍यूजीलैंड)
149 - शाकिब अल हसन (बांग्‍लादेश)
142 - मुस्‍ताफिजुर रहमान (बांग्‍लादेश)

Afghanistan vs UAE: अफगानिस्तान  ने दिया था 188 रनों का लक्ष्य

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान  ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 188 रन बनाए। इब्राहिम जदरान (63 रन) और सेदिकुल्लाह अटल (54) ने दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। यह अटल का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था। अंत में, करीम जनत (23) और अजमतुल्लाह उमरजई (20) ने विस्फोटक पारियां खेलकर स्कोर को मजबूत किया। यूएई के मुहम्मद रोहिद और सगीर खान ने 2-2 विकेट लिए।

 यूएई के कप्तान की तूफानी गई बेकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए, यूएई ने कप्तान मुहम्मद वसीम (67 ) की आतिशी पारी से शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपना 23वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की लय बिगड़ गई और वे निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 150 रन ही बना सके। इस जीत के साथ, अफगानिस्तान ने सीरीज में वापसी की। पाकिस्तान पहले ही दोनों मैच जीत चुका है और अब मंगलवार को उसका सामना अफगानिस्तान से होगा। तीनों टीमों को दो-दो मैच खेलने हैं, जबकि शीर्ष दो टीमें 7 सितंबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी।

अन्य प्रमुख खबरें