गर्मियों में बेस्ट हैं Ventilated Seats के साथ आने वाली ये Top-5 Cars, मिलते हैं दमदार सेफ्टी फीचर्स

Summary : गर्मियों के मौसम में कार का सफर काफी आरामदायक होता है लेकिन इसे आरामदायक बनाने में अब AC के साथ Ventilated Seats की भी अहम भूमिका होने लगी है। ग्राहक Ventilated Seats से लैस कारों को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Top-5 Cars with Ventilated Seats: गर्मियों के मौसम में कार का सफर काफी आरामदायक होता है लेकिन इसे आरामदायक बनाने में अब AC के साथ Ventilated Seats की भी अहम भूमिका होने लगी है। ग्राहक Ventilated Seats से लैस कारों को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बाजार में कई किफायती कारें Ventilated Seats के साथ मौजूद हैं। हम आपको Top-5 Ventilated Seats से लैस Cars के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि दमदार Safety Features के साथ लैस होकर आती हैं। 


Tata Altroz Racer


Ventilated Seats से लैस होकर आने वाली बजट फ्रेंडली कारों में सबसे ऊपर टाटा कंपनी की धांसू कार Tata Altroz Racer है। इसके R3 वेरिएंट में Ventilated Seats की सुविधा मिलती है। इसके कीमत की बात करें तो यह मार्केट में 11 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है। इसमें Safety Features के तौर पर 6 Airbag और 360 डिग्री कैमरा जैसे तमाम सारे एडवांस फीचर्स ग्राहकों को मिलते हैं। Ventilated Seats के साथ आने वाली Tata Altroz Racer इकलौती हैचबैक कार भी है। 


Tata Nexon


भारतीय बाजार में बेस्ट सेलिंग SUV में शामिल Tata Nexon भी Ventilated Seats से लैस है। इसकी शुरूआती कीमत 13.30 लाख रूपए एक्स-शोरूम है। टाटा मोटर्स इस SUV के अलग-अलग वेरिएंट में Ventilated Seats की सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है। यह कार भी गर्मी के मौसम में आपके सफर को सुहावना बनाने वाली है। इसमें 6 Airbag के साथ एबीएस, ईबीडी, ISOFIX और Sunroof जैसे दमदार सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। 


Kia Syros


Ventilated Seats के साथ आने वाली कारों में Kia Syros भी शामिल है। इसके T-GDi HTX एचटीएक्स वेरिएंट से यह फीचर ग्राहकों को मिलने  लगता है। इसके शुरूआती कीमत की बात करें तो यह 13.30 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। इसमें 6 Airbag, लेवल-2 ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 


Maruti Suzuki XL6


मारूति कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-Seater गाड़ियों में शामिल Maruti Suzuki XL6 भी Ventilated Seats से लैस है। इसमें अल्फा प्लस एमटी मॉडल से कंपनी इस सुविधा को उपलब्ध कराती है। Price की बात करें तो यह 13.31 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है। 


Tata Punch EV


टाटा की माइक्रो इलेक्ट्रिक SUV Tata Punch EV में भी ग्राहकों को Ventilated Seats की सुविधा मिलती है। इसके एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो यह 12.84 लाख रूपए से शुरू होती है। यह दो बैटरी पैक 25kWh और 35kWh के साथ आती है, जिनकी रेंज क्रमशः 265 किलोमीटर और 365 किलोमीटर तक होती है।