देश की सड़कों पर अब नहीं दिखेंगे Toll Plaza, सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान

Summary : नेशनल हाईवे पर सफर करते समय लोगों को जगह-जगह Toll Tax चुकाने के लिए टोल प्लाजा पर रूकना पड़ता है। फास्टैग सहित तमाम प्रावधानों के लागू होने के बावजूद लोगों को लंबी लाइनें लगानी पड़ती हैं लेकिन अब जल्द ही आपको सड़कों पर Toll Plaza नहीं दिखाई देंगे।

Toll Plaza : नेशनल हाईवे पर सफर करते समय लोगों को जगह-जगह Toll Tax चुकाने के लिए टोल प्लाजा पर रूकना पड़ता है। फास्टैग सहित तमाम प्रावधानों के लागू होने के बावजूद लोगों को लंबी लाइनें लगानी पड़ती हैं लेकिन अब जल्द ही आपको सड़कों पर Toll Plaza नहीं दिखाई देंगे। इसको लेकर सरकार ने खास प्लान तैयार किया है। 

जानिए क्या बोले नितिन गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों Toll Plaza को लेकर बड़ा खुलासा किया था। कहा था कि अगले 10 से 15 दिनों के भीतर देश में नई टोल पॉलिसी लागू होने वाली है। इसके साथ ही यह भी बताया कि आने वाले समय में देश की सड़कों पर Toll Plaza दिखाई नहीं देंगे और इन्हें हटा दिया जाएगा। एक कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि फिजिकल टोल प्लाजा को हटाने की तैयारी चल रही है। नई टोल पॉलिसी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दूंगा लेकिन जल्द ही यह पूरे देश में लागू होने वाली है। 

कैसे टोल कलेक्शन करेगी सरकार

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने Toll Plaza को हटाने का निर्णय ले लिया है। इसके साथ ही नई टोल पॉलिसी भी लागू होने वाली है। ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि सरकार किस तरह टोल टैक्स की वसूली करेगी। गडकरी ने कहा कि नई टोल पॉलिसी के लागू होने के बाद हाईवे पर चलने वाले वाहनों से सेटेलाइट ट्रैकिंग के जरिए ही अपने आप टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। बताया कि सेटेलाइट के जरिए हाईवे पर चलने वाले वाहन के नंबर प्लेट की पहचान की जाएगी और फिर ऑटोमैटिक ही उसका Toll Tax कट जाएगा। इस नए सिस्टम के लागू होने के बाद फिजिकल टोल प्लाजा की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और लोग भी बिना किसी रूकावट के सड़क पर फर्राटा भर सकेंगे। 

बेहतर होगा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने New Toll Policy के साथ ही देश की सड़कों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो सालों में भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर यूनाइटेड स्टेट से भी बेहतर होने वाला है।