UPI down: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित इंस्टैंट पेमेंट इंटरफेस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का सर्वर शनिवार 12 अप्रैल को एक बार फिर अचानक डाउन हो गया। जिसके कारण PhonePe, Google Pay, Paytm आदि पर UPI के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन अटक गए। UPI डाउन होने के कारण लाखों यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की।
बता दें कि UPI डाउन होने की पुष्टि आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने की थी। डाउनडिटेक्टर के अनुसार UPI डाउन होने की समस्या दोपहर 12 बजे शुरू हुई। UPI में आई इस तकनीकी गड़बड़ी से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए। NPCI ने अभी तक UPI में आउटेज के कारणों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार करीब 66% यूजर्स ने कहा कि उन्हें डिजिटल पेमेंट में दिक्कत आ रही है, जबकि 34% यूजर्स ऐसे थे जिन्होंने फंड ट्रांसफर में दिक्कत बताई। यूपीआई डाउन होने की वजह से लोकल शॉपिंग, ऑनलाइन बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर समेत कई काम रुक गए।
दरअसल यह पहली बार नहीं है जब यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार ऐसी दिक्कतें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 26 मार्च को भी यूपीआई डाउन हो गया था। हालांकि, उस समय एनपीसीआई ने कुछ ही देर में इस दिक्कत को दूर कर दिया था।
गौरतलब है कि UPI डिजिटल पेमेंट के तौर पर सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसे एनपीसीआई ने विकसित किया है। यह ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पूरी तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की निगरानी में काम करता है। यूपीआई के जरिए पेमेंट करना आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। यही वजह है कि जब UPI में आउटेज की दिक्कत आती है तो लाखों लोग इससे प्रभावित होते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया
गूगल का 'एआई मोड' अब सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
Make in India : देश से अप्रैल-सितंबर में 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात
भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा OxygenOS 16, Oneplus के कई डिवाइस को मिलेगा अपडेट