देशभर में UPI का सर्वर डाउन, PhonePe,Google Pay, Paytm पर अटका पेमेंट
Summary : UPI down: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित इंस्टैंट पेमेंट इंटरफेस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का सर्वर शनिवार को एक बार फिर अचानक डाउन हो गया। जिसके कारण
UPI down: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित इंस्टैंट पेमेंट इंटरफेस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का सर्वर शनिवार 12 अप्रैल को एक बार फिर अचानक डाउन हो गया। जिसके कारण PhonePe, Google Pay, Paytm आदि पर UPI के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन अटक गए। UPI डाउन होने के कारण लाखों यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की।
बता दें कि UPI डाउन होने की पुष्टि आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने की थी। डाउनडिटेक्टर के अनुसार UPI डाउन होने की समस्या दोपहर 12 बजे शुरू हुई। UPI में आई इस तकनीकी गड़बड़ी से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए। NPCI ने अभी तक UPI में आउटेज के कारणों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार करीब 66% यूजर्स ने कहा कि उन्हें डिजिटल पेमेंट में दिक्कत आ रही है, जबकि 34% यूजर्स ऐसे थे जिन्होंने फंड ट्रांसफर में दिक्कत बताई। यूपीआई डाउन होने की वजह से लोकल शॉपिंग, ऑनलाइन बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर समेत कई काम रुक गए।
दरअसल यह पहली बार नहीं है जब यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार ऐसी दिक्कतें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 26 मार्च को भी यूपीआई डाउन हो गया था। हालांकि, उस समय एनपीसीआई ने कुछ ही देर में इस दिक्कत को दूर कर दिया था।
गौरतलब है कि UPI डिजिटल पेमेंट के तौर पर सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसे एनपीसीआई ने विकसित किया है। यह ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पूरी तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की निगरानी में काम करता है। यूपीआई के जरिए पेमेंट करना आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। यही वजह है कि जब UPI में आउटेज की दिक्कत आती है तो लाखों लोग इससे प्रभावित होते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Ghibli Image बनाने के चक्कर में हो सकते हैं कंगाल, साइबर स्कैमर्स ऐसे बना रहे शिकार
टेक
10:09:39
सिर्फ 6,999 रूपए की कीमत में लॉन्च हुआ Lava का ये दमदार फोन, 50 MP कैमरा के साथ मिल रहे ये फीचर्स
टेक
12:04:32
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को Overheating से बचाएंगे ये टिप्स, जरूर करें फॉलो
टेक
10:09:39
Google ने लॉन्च किया अपना सबसे इंटेलीजेंस AI Model, बेहतर परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी बेस्ट एक्युरेसी
टेक
10:09:39
सिर्फ 11 रूपए में रिचार्ज करें Jio Sim, मिलते हैं ये शानदार बेनिफिट्स
टेक
13:05:24
Mac Users रहें सावधान, फिशिंग कैंपेन से इस तरह हैक किया जा रहा डाटा
टेक
10:49:51
लॉन्च हुआ ChatGPT 4.1, उलझे और अधूरे सवालों का भी मिनटों में मिलेगा जवाब
टेक
07:53:59
गर्मी में Smartphone Battery की करें एक्स्ट्रा केयर, वरना हो जाएंगे परेशान
टेक
09:21:41