नई दिल्लीः भारतीय बाजारों में POCO F7 ने धूम मचा रखी है। पोको कंपनी ने अपना नया 5 G स्मार्ट फोन दमदार फीचर और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 31 हजार रुपये है। इस फोन में 7550mAh की बैटरी और 90W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यही नहीं, इस हाईटेक फोन से आप अपना लैपटॉप भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
कंपनी ने POCO F7 को बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह मध्यम दर्जे की कीमत वाला बहुत ही खूबसूरत स्मार्टफोन है, जो दमदार फीचर्स के साथ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है, जो 12GB RAM के साथ है। इस वजह से मोबाइल बहुत ही स्मूथ चलता है। इस फोन में आपको 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन भी मिल रहा है, जो लंबे समय तक बिना मेमोरी कार्ड के इस्तेमाल करने में मदद करेगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 7550 mAh की इसकी बैटरी है, जिसके माध्यम से आप जरूरत पड़ने पर अपना लैपटॉप भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। POCO F7 में 22.5W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है यानी इस फोन से टैबलेट और लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं। पोको कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप किलर की तरह लॉन्च किया है, जिसमें कई प्रॉमिसिंग फीचर्स मिलते हैं। इसका हैंडसेट IP रेटिंग सपोर्ट के साथ ही मार्केट में आता है। इस फोन का सीधा मुकाबला Pixel 8a, OnePlus 13R और iQOO Neo 10 से माना जा रहा है।
POCO F7 मोबाइल फोन में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं, जो उसे अन्य कंपनियों से बिल्कुल अलग साबित करती है। इन फोन में 6.83-inch का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गय है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें मोबाइल स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning Gorilla Glass 7i) का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं POCO F7 स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB/ 512GB स्टोरेज का विकल्प भी समान फीचर्स के साथ मिलता है।
यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट भी दिया हुआ है। ये फोन 50MP के Sony IMX882 लेंस के साथ आता है, जिसमें 8MP का अल्ट्रा वॉइड एंगल कैमरा मिलेगा। जबकि सेल्फी लेने के लिए 20 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 7550mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। यही नहीं. ये हैंडसेट IP66 + IP68 रेटिंग और IP69 सपोर्ट के साथ आता है।
POCO F7 को तीन आकर्षक रंगों में मार्केट में बिक्री के लिए उतारा गया है। इसे आप फ्रॉस्ट वॉइट, फैंटम ब्लैक और साइबर सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये में आता है। वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है।
इस हैंडसेट को ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को डिस्काउंट का भी लाभ मिल रहा है। POCO X7 Pro 5G हैंडसेट की खरीदारी पर 2000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक, SBI और ICICI बैंक कार्ड पर मिलेगा। यदि क्रेडिट कॉर्ड पर डिस्काउंट नहीं मिलता है, तो आप 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन को 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर दिया जा रहा है। कंपनी एक साल की वारंटी और एक साल का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Google 27th Birthday: 27 साल का हुआ सर्च इंजन गूगल, ऐसे बना इंटरनेट की दुनिया का शहंशाह
कल दुनिया देखेगी 'मेक इन इंडिया' की ताकत, लॉन्च होगा बीएसएनएल का 'स्वदेशी' 4जी नेटवर्क
Cyber Fraud: त्योहारों में साइबर फ्रॉड से बचें: शॉपिंग और पेमेंट के समय रखें खास सावधानी
Apple iPhone 17 Series 2025: युवाओं में Apple Brands को लेकर बढ़ी दीवानगी, कंपनी ने दिया रोमांचक ऑफर
भारत में एआई अपनाने का बढ़ता रुझान, 56 प्रतिशत भारतीय जेनरेटिव एआई का कर रहे इस्तेमाल: रिपोर्ट
UIDAI Aadhaar: आधार कार्ड अब सीधे WhatsApp के जरिए करें डाउनलोड, यहां देखें आसान तरीका
एप्पल ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, कीमत 82,900 रुपये से शुरू
AI से आगे की दुनिया: क्या सिंथेटिक इंटेलिजेंस मानव चेतना को जन्म देगा?
Google AI Mode: गूगल सर्च का एआई मोड अब हिंदी में भी होगा उपलब्ध
iPhone 17 Launch : नई वेपर कूलिंग और A19 चिपसेट अपग्रेड
Oppo Find X9 Series का वैश्विक लॉन्च: 28 अक्टूबर को हो सकता है बड़ा धमाका
Samsung Galaxy S25 FE फर्स्ट लुक: डिजाइन से प्रदर्शन तक
iPhone 17 : ग्राहकों को क्यों है एप्पल के नए फोन का इंतजार?