नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अब तक की सबसे हाईटेक गैलेक्सी Z सीरीज को पेश किया है, जिसमें गैलेक्सी Z फोल्ड-7 और गैलेक्सी Z फ्लिप-7 के लिए प्री-ऑर्डर की बुकिंग शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि इन दोनों स्मार्टफोन मेड इन इंडिया प्रोडक्ट हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड-7, गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज़ का अब तक का सबसे पतला और हल्का फोन है। इस फोन का डिज़ाइन, कैमरा फंक्शन और AI इनोवेशन के साथ सबसे बेहतरीन लुक देता है।
सैमसंग कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी फ्लिप-7 डिवाइस एक अल्ट्रा-स्मार्टफोन का बेहतरीन लुक और अनुभव प्रदान करता है। जब यह फोन अनफोल्ड होता है, तो एक बड़ा और ज़्यादा इमर्सिव डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसकी वजह से गैलेक्सी फ्लिप-7 अपने जैसी दूसरी कंपनियों के उत्पादों से अलग लगता है। गैलेक्सी Z फोल्ड 7 की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है, जबकि गैलेक्सी फोल्ड 7 की शुरुआती कीमत 1,74,999 रुपये है। इसी तरह, गैलेक्सी फ्लिप 7 FE की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है। कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी Z सीरीज़ के फोल्ड 7 और Z फ्लिप 7 को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI के अलावा 12,000 रुपये का प्री-ऑर्डर बेनिफिट भी मिलेगा।
सैमसंग कंपनी ने अपने अल्ट्रा-थिन, लाइटवेट डिज़ाइन और चौड़े कवर डिस्प्ले के साथ बाज़ार में बेहतरीन मॉडल लॉन्च किया है। गैलेक्सी Z फोल्ड 7 उपभोक्ताओं को शानदार और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेगा। इस फोन को फोल्ड करके इस्तेमाल करने पर टाइपिंग और ब्राउज़िंग बेहद आसान हो जाएगी। इस मोबाइल फोन का वज़न सिर्फ़ 215 ग्राम है। सैमसंग का नया फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 7, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा से वज़न में हल्का है। फोल्ड होने पर यह मोबाइल फोन सिर्फ़ 8.9 मिमी मोटा है। जबकि, अनफोल्ड करने पर मोबाइल फोन की मोटाई 4.2 मिमी हो जाती है। यह डिवाइस 6.5-इंच डायनामिक AMOLED 2x कवर डिस्प्ले और नए 21:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली वाइड स्क्रीन के साथ बाजार में आने वाला है। इसके अलावा, इस फोन में मौजूद 8-इंच डायनामिक AMOLED 2x मेन डिस्प्ले अल्ट्रा-रिच कंट्रास्ट, ट्रू ब्लैक और वाइब्रेंट डिटेल भी प्रदान करता है, जो मल्टीटास्किंग के दौरान मूवी से लेकर ओपन टैब तक सब कुछ बेहद आकर्षक बना देता है। यह स्मार्ट फोन अपने विज़न बूस्टर और 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ खास लुक में है। जो गैलेक्सी Z फोल्ड-7 को सीधी धूप में भी बेहतर काम करने में सक्षम बनाता है।
गैलेक्सी Z फोल्ड-7 स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। यह पावर गैलेक्सी Z फोल्ड 7 को बिना किसी समझौते के डिवाइस पर अधिक AI अनुभवों को प्रोसेस करने की क्षमता प्रदान करता है। गैलेक्सी Z फ्लिप 7 मल्टीमॉडल क्षमताओं वाला एक कॉम्पैक्ट AI फोन है, जो एक नए फ्लेक्सविंडो द्वारा संचालित है। गैलेक्सी Z फ्लिप में 4.1 इंच का सुपर AMOLED फ्लेक्सविंडो अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है, जो एज-टू-एज यूज़ेबिलिटी के साथ आता है। मुख्य डिस्प्ले 6.9 इंच का डायनामिक AMOLED 2X है, जिसे बेहद स्मूथ और इमर्सिव अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है। केवल 188 ग्राम वज़न और फोल्ड होने पर केवल 13.7 मिमी माप वाला, गैलेक्सी Z फ्लिप 7 अब तक का सबसे पतला गैलेक्सी Z फ्लिप है।
अन्य प्रमुख खबरें
गूगल ट्रांसलेट में नया एआई पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन और लैंग्वेज लर्निंग फीचर हुए पेश
Apple New Launch: एप्पल की अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर को होगी लॉन्च
Apple news Update: एप्पल पुणे में 4 सितंबर को खोलेगा अपना चौथा रिटेल स्टोर
AI Startup: पराग अग्रवाल की वापसी, Parallel AI स्टार्टअप से नई टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम
Samsung One UI 8 Beta अब और अधिक Galaxy डिवाइसेज के लिए उपलब्ध – जानें कैसे करें रजिस्टर
Vivo V60: स्लिम प्रोफाइल और 6500mAh बैटरी के साथ Vivo V60 भारत में 36,999 रुपये में लॉन्च
Samsung Galaxy A17 5G : भारत में लॉन्च, कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन
Realme P4 Series: मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में डुअल चिपसेट क्रांति की नई शुरुआत
Samsung Galaxy S24 Ultra Price : एक शानदार मौका, 50,000 की छूट के साथ उपलब्ध