नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अब तक की सबसे हाईटेक गैलेक्सी Z सीरीज को पेश किया है, जिसमें गैलेक्सी Z फोल्ड-7 और गैलेक्सी Z फ्लिप-7 के लिए प्री-ऑर्डर की बुकिंग शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि इन दोनों स्मार्टफोन मेड इन इंडिया प्रोडक्ट हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड-7, गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज़ का अब तक का सबसे पतला और हल्का फोन है। इस फोन का डिज़ाइन, कैमरा फंक्शन और AI इनोवेशन के साथ सबसे बेहतरीन लुक देता है।
सैमसंग कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी फ्लिप-7 डिवाइस एक अल्ट्रा-स्मार्टफोन का बेहतरीन लुक और अनुभव प्रदान करता है। जब यह फोन अनफोल्ड होता है, तो एक बड़ा और ज़्यादा इमर्सिव डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसकी वजह से गैलेक्सी फ्लिप-7 अपने जैसी दूसरी कंपनियों के उत्पादों से अलग लगता है। गैलेक्सी Z फोल्ड 7 की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है, जबकि गैलेक्सी फोल्ड 7 की शुरुआती कीमत 1,74,999 रुपये है। इसी तरह, गैलेक्सी फ्लिप 7 FE की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है। कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी Z सीरीज़ के फोल्ड 7 और Z फ्लिप 7 को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI के अलावा 12,000 रुपये का प्री-ऑर्डर बेनिफिट भी मिलेगा।
सैमसंग कंपनी ने अपने अल्ट्रा-थिन, लाइटवेट डिज़ाइन और चौड़े कवर डिस्प्ले के साथ बाज़ार में बेहतरीन मॉडल लॉन्च किया है। गैलेक्सी Z फोल्ड 7 उपभोक्ताओं को शानदार और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेगा। इस फोन को फोल्ड करके इस्तेमाल करने पर टाइपिंग और ब्राउज़िंग बेहद आसान हो जाएगी। इस मोबाइल फोन का वज़न सिर्फ़ 215 ग्राम है। सैमसंग का नया फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 7, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा से वज़न में हल्का है। फोल्ड होने पर यह मोबाइल फोन सिर्फ़ 8.9 मिमी मोटा है। जबकि, अनफोल्ड करने पर मोबाइल फोन की मोटाई 4.2 मिमी हो जाती है। यह डिवाइस 6.5-इंच डायनामिक AMOLED 2x कवर डिस्प्ले और नए 21:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली वाइड स्क्रीन के साथ बाजार में आने वाला है। इसके अलावा, इस फोन में मौजूद 8-इंच डायनामिक AMOLED 2x मेन डिस्प्ले अल्ट्रा-रिच कंट्रास्ट, ट्रू ब्लैक और वाइब्रेंट डिटेल भी प्रदान करता है, जो मल्टीटास्किंग के दौरान मूवी से लेकर ओपन टैब तक सब कुछ बेहद आकर्षक बना देता है। यह स्मार्ट फोन अपने विज़न बूस्टर और 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ खास लुक में है। जो गैलेक्सी Z फोल्ड-7 को सीधी धूप में भी बेहतर काम करने में सक्षम बनाता है।
गैलेक्सी Z फोल्ड-7 स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। यह पावर गैलेक्सी Z फोल्ड 7 को बिना किसी समझौते के डिवाइस पर अधिक AI अनुभवों को प्रोसेस करने की क्षमता प्रदान करता है। गैलेक्सी Z फ्लिप 7 मल्टीमॉडल क्षमताओं वाला एक कॉम्पैक्ट AI फोन है, जो एक नए फ्लेक्सविंडो द्वारा संचालित है। गैलेक्सी Z फ्लिप में 4.1 इंच का सुपर AMOLED फ्लेक्सविंडो अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है, जो एज-टू-एज यूज़ेबिलिटी के साथ आता है। मुख्य डिस्प्ले 6.9 इंच का डायनामिक AMOLED 2X है, जिसे बेहद स्मूथ और इमर्सिव अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है। केवल 188 ग्राम वज़न और फोल्ड होने पर केवल 13.7 मिमी माप वाला, गैलेक्सी Z फ्लिप 7 अब तक का सबसे पतला गैलेक्सी Z फ्लिप है।
अन्य प्रमुख खबरें
Smartphone Launched: वनप्लस ने नॉर्ड 5 और सीई 5 स्मार्ट फोन किया लॉन्च
Google Launch AI Mode: आज से गूगल सर्च में भारतीयों को भी मिलेगी एआई की सुविधा
Teaser Launch: Realme ने लॉन्च किया 15 सीरीज के नए फोन का टीजर
WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप में जल्द दिखेंगे नए बदलाव, 'अपडेट्स' टैब में विज्ञापन की भी सुविधा
Smart Phone Launched: Lava कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता देशी स्मार्टफोन
Google Pixel 10 Feature Leak: गूगल के इस नए स्मार्टफोन का फीचर लीक
Samsung New Phone Galaxy Z Fold 7: सैमसंग गैलेक्सी मार्केट में ला रहा एआई फीचर्स से लैस नया मोबाइल
विराट कोहली के फिटनेस बैंड की खूबियां सुन रह जाएंगे हैरान, जानिए कितनी है कीमत
भारत ने पाकिस्तान पर की Digital Strike, इतने हजार X Accounts को कराया बंद
अमेरिका में अब बिकेंगे सिर्फ ‘Made in India’ Apple iPhone, कंपनी की बड़ी तैयारी
ज्यादा डेटा की होती है जरूरत, तो Reliance Jio का ये प्लान है आपके लिए बेस्ट
मोबाइल में जरूर होने चाहिए ये Government Apps, चुटकियों में हो जाएंगे आपके जरूरी काम