नई दिल्लीः दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सैमसंग न्यूयॉर्क में जुलाई में अपना अगला 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अल्ट्रा-स्लिम फोल्डेबल डिजाइन वाले लेटेस्ट गैलेक्सी जेड सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी डिवाइस को नए एआई-पावर्ड इंटरफेस के तहत फिर से तैयार किया जा रहा है। इसमें मोबाइल फोन को सबसे बेहतर बनाने के लिए उच्च क्वालिटी का हार्डवेयर सपोर्ट दिया गया है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अनुसार गैलेक्सी एआई और सैमसंग क्राफ्टमैनशिप का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन होने वाला है। अब यह स्मार्टफोन केवल ऐप्स और टूल का कलेक्शन नहीं रह गया है, बल्कि यह एक स्मार्ट साथी के रूप में विकसित हो रहा है। कंपनी ने अपने फोल्डेबल लाइनअप में लेटेस्ट मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने टीजर में आने वाले डिवाइस में प्रमुख सुधारों के रूप में बड़ी स्क्रीन, बेहतर कैमरे और अपग्रेड किए गए एआई फीचर्स को भी काफी हाइलाइट किया था।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स आमतौर पर साल में दो बार, सर्दियों और गर्मियों में, अपने अनपैक्ड इवेंट आयोजित करता है। कंपनी ने पिछला इवेंट जनवरी में सैन जोस, कैलिफोर्निया में आयोजित किया था, जहां फ्लैगशिप गैलेक्सी एस25 सीरीज पेश की गई थी। सैमसंग गैलेक्सी एआई के साथ डिवाइस के मामले में अपनी क्षमता से बाहर काम करता है। एआई तेजी से नया यूजर इंटरफेस बनता जा रहा है, यह तकनीक के कंपनी के प्रोडक्ट को यूजर फ्रेंडली बनाने में सहयोग कर रहा है। स्मार्ट फोन अब केवल ऐप और टूल का कलेक्शन नहीं है, बल्कि यूजर्स के लिए एक स्मार्ट साथी के रूप में काम करने लगा है, जो कि यूजर की जरूरतों को समझता है और उसको एक निश्चित समय में प्रतिक्रिया भी देता है। कंपनी ने कहा कि यह परिवर्तन हमें प्रतिक्रिया से प्रत्याशा की ओर ले जाता है, जहां, जैसे ही एआई यूआई बन जाता है, इंटेंट इंस्टेंट में तब्दील हो जाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
साइबर ठगी पर डीओटी का बड़ा प्रहार, एफआरआई से 6 महीने में 660 करोड़ रुपए के फ्रॉड पर कसी नकेल
सैमसंग ने पेश किया दुनिया का पहला एक्सिनोस 2600 चिपसेट, गैलेक्सी S26 को मिलेगी 2nm की ताकत
भारतीय टीम के सैटेलाइट इंटरनेट कॉन्सेप्ट ने जीता नासा का 2025 स्पेस ऐप्स चैलेंज
Australia Social Media Ban: नए कानून के तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन
दुनिया में बनने वाला हर पांच में एक आईफोन भारत में तैयार, घरेलू बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर
Cloudflare Down: क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT तक सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत