नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अग्रणी कंपनी और ChatGPT की निर्माता ओपनएआई (OpenAI) ने भारत में अपने पहले कार्यालय की स्थापना की पुष्टि कर दी है। कंपनी का यह कार्यालय राजधानी नई दिल्ली में खुलेगा और इसके जरिए भारत में AI अपनाने, लोकल टैलेंट को सशक्त बनाने और सरकार के IndiaAI मिशन में सहयोग देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
भारत में एआई का भविष्य काफी उज्ज्वल नजर आ रहा है। जिस तरह से यहां डिजिटल इनोवेशन का विस्तार हुआ है, उसे देखते हुए ओपनएआई के इस कदम को रणनीतिक और समयानुकूल माना जा रहा है।
भारत अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बन चुका है। भारत में ChatGPT के वीकली एक्टिव यूजर्स पिछले एक साल में चार गुना बढ़े हैं। भारत वैश्विक स्तर पर डेवलपर्स के टॉप 5 बाजारों में शामिल है। छात्रों की सबसे बड़ी उपयोगकर्ता आबादी भारत से है। ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारत में एआई के लिए जोश और अवसर जबरदस्त हैं। देश के पास विश्व स्तरीय टेक टैलेंट और मजबूत डेवलपर कम्युनिटी है। हमारा उद्देश्य भारत के लिए, भारत के साथ मिलकर एआई का निर्माण करना है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओपनएआई का यह कदम भारत के डिजिटल नवाचार और एआई नेतृत्व को वैश्विक पहचान देता है। उन्होंने कहा, "हम एक भरोसेमंद और समावेशी एआई इकोसिस्टम बना रहे हैं और ओपनएआई जैसी कंपनियों की भागीदारी इस दिशा में स्वागतयोग्य है। इससे निश्चित तौर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। फिलहाल, ओपनएआई भारत में एक स्थायी इकाई स्थापित कर चुका है और सक्रिय रूप से स्थानीय टैलेंट की हायरिंग शुरू कर दी गई है। नई दिल्ली में खुलने वाला ओपेन एआई का कार्यालय सरकारी एजेंसियों और स्थानीय व्यवसायों से संबंधित होगा।
डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों से साझेदारी को मजबूत करेगा। ओपनएआई भारत के लिए किफायती और सुलभ AI टूल्स डिजाइन करने के लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम करेगा। शिक्षा और नवाचार की दिशा में नए कदम भी उठाए जाएंगे। इस महीने ओपनएआई भारत में पहला एजुकेशन समिट आयोजित करेगा। इस वर्ष के अंत तक डेवलपर डे का आयोजन किया जाएगा, जिससे देश के स्टार्टअप्स और तकनीकी नवाचार से जुड़े समुदाय को एक साझा मंच मिलेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
AI Startup: पराग अग्रवाल की वापसी, Parallel AI स्टार्टअप से नई टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम
Samsung One UI 8 Beta अब और अधिक Galaxy डिवाइसेज के लिए उपलब्ध – जानें कैसे करें रजिस्टर
Vivo V60: स्लिम प्रोफाइल और 6500mAh बैटरी के साथ Vivo V60 भारत में 36,999 रुपये में लॉन्च
Samsung Galaxy A17 5G : भारत में लॉन्च, कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन
Realme P4 Series: मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में डुअल चिपसेट क्रांति की नई शुरुआत
Samsung Galaxy S24 Ultra Price : एक शानदार मौका, 50,000 की छूट के साथ उपलब्ध
विवो Y50 5G और Y50m 5G चीन में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Realme New Launch: स्मार्ट फोटोग्राफी के लिए रियलमी 15 सीरीज का नया एआई पार्टी फोन
Realme 15 Pro 5G भारत में 24 जुलाई को लॉन्च: होगी 7000mAh बैटरी
Pre Booking Start: सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज़ के फोल्ड 7 और फ्लिप 7 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू