नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अग्रणी कंपनी और ChatGPT की निर्माता ओपनएआई (OpenAI) ने भारत में अपने पहले कार्यालय की स्थापना की पुष्टि कर दी है। कंपनी का यह कार्यालय राजधानी नई दिल्ली में खुलेगा और इसके जरिए भारत में AI अपनाने, लोकल टैलेंट को सशक्त बनाने और सरकार के IndiaAI मिशन में सहयोग देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
भारत में एआई का भविष्य काफी उज्ज्वल नजर आ रहा है। जिस तरह से यहां डिजिटल इनोवेशन का विस्तार हुआ है, उसे देखते हुए ओपनएआई के इस कदम को रणनीतिक और समयानुकूल माना जा रहा है।
भारत अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बन चुका है। भारत में ChatGPT के वीकली एक्टिव यूजर्स पिछले एक साल में चार गुना बढ़े हैं। भारत वैश्विक स्तर पर डेवलपर्स के टॉप 5 बाजारों में शामिल है। छात्रों की सबसे बड़ी उपयोगकर्ता आबादी भारत से है। ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारत में एआई के लिए जोश और अवसर जबरदस्त हैं। देश के पास विश्व स्तरीय टेक टैलेंट और मजबूत डेवलपर कम्युनिटी है। हमारा उद्देश्य भारत के लिए, भारत के साथ मिलकर एआई का निर्माण करना है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओपनएआई का यह कदम भारत के डिजिटल नवाचार और एआई नेतृत्व को वैश्विक पहचान देता है। उन्होंने कहा, "हम एक भरोसेमंद और समावेशी एआई इकोसिस्टम बना रहे हैं और ओपनएआई जैसी कंपनियों की भागीदारी इस दिशा में स्वागतयोग्य है। इससे निश्चित तौर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। फिलहाल, ओपनएआई भारत में एक स्थायी इकाई स्थापित कर चुका है और सक्रिय रूप से स्थानीय टैलेंट की हायरिंग शुरू कर दी गई है। नई दिल्ली में खुलने वाला ओपेन एआई का कार्यालय सरकारी एजेंसियों और स्थानीय व्यवसायों से संबंधित होगा।
डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों से साझेदारी को मजबूत करेगा। ओपनएआई भारत के लिए किफायती और सुलभ AI टूल्स डिजाइन करने के लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम करेगा। शिक्षा और नवाचार की दिशा में नए कदम भी उठाए जाएंगे। इस महीने ओपनएआई भारत में पहला एजुकेशन समिट आयोजित करेगा। इस वर्ष के अंत तक डेवलपर डे का आयोजन किया जाएगा, जिससे देश के स्टार्टअप्स और तकनीकी नवाचार से जुड़े समुदाय को एक साझा मंच मिलेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
दुनिया में बनने वाला हर पांच में एक आईफोन भारत में तैयार, घरेलू बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर
Cloudflare Down: क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT तक सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया