नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अग्रणी कंपनी और ChatGPT की निर्माता ओपनएआई (OpenAI) ने भारत में अपने पहले कार्यालय की स्थापना की पुष्टि कर दी है। कंपनी का यह कार्यालय राजधानी नई दिल्ली में खुलेगा और इसके जरिए भारत में AI अपनाने, लोकल टैलेंट को सशक्त बनाने और सरकार के IndiaAI मिशन में सहयोग देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
भारत में एआई का भविष्य काफी उज्ज्वल नजर आ रहा है। जिस तरह से यहां डिजिटल इनोवेशन का विस्तार हुआ है, उसे देखते हुए ओपनएआई के इस कदम को रणनीतिक और समयानुकूल माना जा रहा है।
भारत अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बन चुका है। भारत में ChatGPT के वीकली एक्टिव यूजर्स पिछले एक साल में चार गुना बढ़े हैं। भारत वैश्विक स्तर पर डेवलपर्स के टॉप 5 बाजारों में शामिल है। छात्रों की सबसे बड़ी उपयोगकर्ता आबादी भारत से है। ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारत में एआई के लिए जोश और अवसर जबरदस्त हैं। देश के पास विश्व स्तरीय टेक टैलेंट और मजबूत डेवलपर कम्युनिटी है। हमारा उद्देश्य भारत के लिए, भारत के साथ मिलकर एआई का निर्माण करना है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओपनएआई का यह कदम भारत के डिजिटल नवाचार और एआई नेतृत्व को वैश्विक पहचान देता है। उन्होंने कहा, "हम एक भरोसेमंद और समावेशी एआई इकोसिस्टम बना रहे हैं और ओपनएआई जैसी कंपनियों की भागीदारी इस दिशा में स्वागतयोग्य है। इससे निश्चित तौर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। फिलहाल, ओपनएआई भारत में एक स्थायी इकाई स्थापित कर चुका है और सक्रिय रूप से स्थानीय टैलेंट की हायरिंग शुरू कर दी गई है। नई दिल्ली में खुलने वाला ओपेन एआई का कार्यालय सरकारी एजेंसियों और स्थानीय व्यवसायों से संबंधित होगा।
डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों से साझेदारी को मजबूत करेगा। ओपनएआई भारत के लिए किफायती और सुलभ AI टूल्स डिजाइन करने के लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम करेगा। शिक्षा और नवाचार की दिशा में नए कदम भी उठाए जाएंगे। इस महीने ओपनएआई भारत में पहला एजुकेशन समिट आयोजित करेगा। इस वर्ष के अंत तक डेवलपर डे का आयोजन किया जाएगा, जिससे देश के स्टार्टअप्स और तकनीकी नवाचार से जुड़े समुदाय को एक साझा मंच मिलेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
AI से लैस Oneplus OxygenOs16 मार्केट में धमाका करने को तैयार, जानें फीचर्स और लॉन्चिंग की डेट
भारत 6जी, एआई और सैटेलाइट कम्युनिकेशन में निभाएगा अहम भूमिका : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Tech Report : भारत में स्मार्टफोन क्रांति, 5G हैंडसेट्स की हिस्सेदारी 87 प्रतिशत तक पहुंची
Google 27th Birthday: 27 साल का हुआ सर्च इंजन गूगल, ऐसे बना इंटरनेट की दुनिया का शहंशाह
कल दुनिया देखेगी 'मेक इन इंडिया' की ताकत, लॉन्च होगा बीएसएनएल का 'स्वदेशी' 4जी नेटवर्क
Cyber Fraud: त्योहारों में साइबर फ्रॉड से बचें: शॉपिंग और पेमेंट के समय रखें खास सावधानी
Apple iPhone 17 Series 2025: युवाओं में Apple Brands को लेकर बढ़ी दीवानगी, कंपनी ने दिया रोमांचक ऑफर
भारत में एआई अपनाने का बढ़ता रुझान, 56 प्रतिशत भारतीय जेनरेटिव एआई का कर रहे इस्तेमाल: रिपोर्ट
UIDAI Aadhaar: आधार कार्ड अब सीधे WhatsApp के जरिए करें डाउनलोड, यहां देखें आसान तरीका
एप्पल ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, कीमत 82,900 रुपये से शुरू
AI से आगे की दुनिया: क्या सिंथेटिक इंटेलिजेंस मानव चेतना को जन्म देगा?
Google AI Mode: गूगल सर्च का एआई मोड अब हिंदी में भी होगा उपलब्ध
iPhone 17 Launch : नई वेपर कूलिंग और A19 चिपसेट अपग्रेड