नई दिल्ली: वीवो ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर दिया है, जो वीवो की V सीरीज़ का नया हिस्सा है। इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है, जो खासतौर पर बैटरी जीवन, प्रोसेसर और कैमरा क्षमता में नए स्टैंडर्ड सेट करते हैं। Vivo V60 भारत में 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस वीवो V50 का अपग्रेड है, जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था।
6500mAh बैटरी: Vivo V60 में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन की लंबी बैटरी जीवन सुनिश्चित करती है। इसके साथ ही यह 90W की सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे आप कम समय में फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं।
स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर: Vivo V60 में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो तेज़ गति से मल्टीटास्किंग और गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। इसमें 16GB तक LPDDR4X रैम और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज है, जो तेज़ डाटा ट्रांसफर और एप्लिकेशन लोडिंग समय को कम करता है।
AMOLED डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 5000 निट्स तक है, जिससे बाहर भी क्लीयर विजिबिलिटी मिलती है।
कैमरा: Vivo V60 का ट्रिपल ZEISS रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का सुपर टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए, इसमें 50MP का ZEISS ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो शानदार तस्वीरें कैप्चर करता है।
स्लिम प्रोफाइल और मजबूत निर्माण: Vivo V60 की मोटाई 0.7 सेमी और वजन 201 ग्राम है, जिससे यह स्लिम और हल्का स्मार्टफोन बनता है, जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस IP68 और IP69 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
यह स्मार्टफोन तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है: मिस्ट ग्रे, मूनलिट ब्लू और ऑस्पिशियस गोल्ड। इस फोन की बिक्री 19 अगस्त से फ्लिपकार्ट, वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। ग्राहक 2,300 रुपये तक की छूट और 4,600 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ ले सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Google 27th Birthday: 27 साल का हुआ सर्च इंजन गूगल, ऐसे बना इंटरनेट की दुनिया का शहंशाह
कल दुनिया देखेगी 'मेक इन इंडिया' की ताकत, लॉन्च होगा बीएसएनएल का 'स्वदेशी' 4जी नेटवर्क
Cyber Fraud: त्योहारों में साइबर फ्रॉड से बचें: शॉपिंग और पेमेंट के समय रखें खास सावधानी
Apple iPhone 17 Series 2025: युवाओं में Apple Brands को लेकर बढ़ी दीवानगी, कंपनी ने दिया रोमांचक ऑफर
भारत में एआई अपनाने का बढ़ता रुझान, 56 प्रतिशत भारतीय जेनरेटिव एआई का कर रहे इस्तेमाल: रिपोर्ट
UIDAI Aadhaar: आधार कार्ड अब सीधे WhatsApp के जरिए करें डाउनलोड, यहां देखें आसान तरीका
एप्पल ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, कीमत 82,900 रुपये से शुरू
AI से आगे की दुनिया: क्या सिंथेटिक इंटेलिजेंस मानव चेतना को जन्म देगा?
Google AI Mode: गूगल सर्च का एआई मोड अब हिंदी में भी होगा उपलब्ध
iPhone 17 Launch : नई वेपर कूलिंग और A19 चिपसेट अपग्रेड
Oppo Find X9 Series का वैश्विक लॉन्च: 28 अक्टूबर को हो सकता है बड़ा धमाका
Samsung Galaxy S25 FE फर्स्ट लुक: डिजाइन से प्रदर्शन तक
iPhone 17 : ग्राहकों को क्यों है एप्पल के नए फोन का इंतजार?