नई दिल्लीः स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनी वन प्लस ने अपने समर लॉन्च इवेंट में मंगलवार को नॉर्ड सीरीज डिवाइस को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। इस इवेंट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन: वनप्लस नॉर्ड 5 और वनप्लस नॉर्ड सीई 5 को पेश किया है। इसके अलावा वनप्लस बड्स 4 नामक नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को भी मार्केट में उतारा है। वनप्लस नॉर्ड 5 मिड-रेंज कैटेगरी का स्मार्ट फोन है, जो कि स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर और LPDDR5X रैम के साथ है। इसमें 50MP का बैक कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इस साल कैमरा सेटअप में सबसे बड़ा अपग्रेड 50MP का सेल्फी शूटर है, जो OnePlus 13s (रिव्यू) की तरह ही ऑटोफोकस सपोर्ट और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिलेगा।
Nord CE 5 फोन Media Tek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर पर काम करता है, जो Nord CE 4 के Snapdragon 7 Gen 3 की तुलना में एक बड़ा बूस्ट है। इस फोन में 80W Super VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 7,100mAh की बैटरी है। इसके अलावा OIS के साथ 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी शूटर और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने की सुविधा भी मिलेगी। इन दोनों कैटेगरी के डिवाइसों में हार्डवेयर और बैटरी क्षमता में सुधार किया गया है, जिससे कि 30,000 रुपये से कम कीमत वाली कैटेगरी में बेहतरीन मोबाइल फोन की चाहत रखने वाले उपभोक्ताओं की डिमांड को पूरा किया जा सके।
नॉर्ड 5 की कीमत पिछले साल के नॉर्ड 4 लॉन्च मूल्य के समान लगभग 30,000 रुपये से शुरू होगी। वनप्लस नॉर्ड CE 5 की कीमत 24,999 रुपये के करीब होने की उम्मीद है और यह पिछले CE मॉडल की शुरुआती कीमत से मेल खाने की संभावना है। दोनों फोन वनप्लस इंडिया स्टोर और अमेज़न के ज़रिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। वहीं दूसरी ओर, OnePlus Buds 4 में डुअल DAC, Hi-Res LHDC 5.0 और 3D ऑडियो के साथ डुअल-ड्राइवर सेटअप आने की पुष्टि की गई है। TWS गूगल फास्ट पेयर और डुअल डिवाइस कनेक्शन को सपोर्ट करेगा, जबकि बड्स पर 11 घंटे और केस के साथ 45 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
AI Startup: पराग अग्रवाल की वापसी, Parallel AI स्टार्टअप से नई टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम
Samsung One UI 8 Beta अब और अधिक Galaxy डिवाइसेज के लिए उपलब्ध – जानें कैसे करें रजिस्टर
Vivo V60: स्लिम प्रोफाइल और 6500mAh बैटरी के साथ Vivo V60 भारत में 36,999 रुपये में लॉन्च
Samsung Galaxy A17 5G : भारत में लॉन्च, कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन
Realme P4 Series: मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में डुअल चिपसेट क्रांति की नई शुरुआत
Samsung Galaxy S24 Ultra Price : एक शानदार मौका, 50,000 की छूट के साथ उपलब्ध
विवो Y50 5G और Y50m 5G चीन में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Realme New Launch: स्मार्ट फोटोग्राफी के लिए रियलमी 15 सीरीज का नया एआई पार्टी फोन
Realme 15 Pro 5G भारत में 24 जुलाई को लॉन्च: होगी 7000mAh बैटरी