नई दिल्लीः स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनी वन प्लस ने अपने समर लॉन्च इवेंट में मंगलवार को नॉर्ड सीरीज डिवाइस को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। इस इवेंट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन: वनप्लस नॉर्ड 5 और वनप्लस नॉर्ड सीई 5 को पेश किया है। इसके अलावा वनप्लस बड्स 4 नामक नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को भी मार्केट में उतारा है। वनप्लस नॉर्ड 5 मिड-रेंज कैटेगरी का स्मार्ट फोन है, जो कि स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर और LPDDR5X रैम के साथ है। इसमें 50MP का बैक कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इस साल कैमरा सेटअप में सबसे बड़ा अपग्रेड 50MP का सेल्फी शूटर है, जो OnePlus 13s (रिव्यू) की तरह ही ऑटोफोकस सपोर्ट और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिलेगा।
Nord CE 5 फोन Media Tek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर पर काम करता है, जो Nord CE 4 के Snapdragon 7 Gen 3 की तुलना में एक बड़ा बूस्ट है। इस फोन में 80W Super VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 7,100mAh की बैटरी है। इसके अलावा OIS के साथ 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी शूटर और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने की सुविधा भी मिलेगी। इन दोनों कैटेगरी के डिवाइसों में हार्डवेयर और बैटरी क्षमता में सुधार किया गया है, जिससे कि 30,000 रुपये से कम कीमत वाली कैटेगरी में बेहतरीन मोबाइल फोन की चाहत रखने वाले उपभोक्ताओं की डिमांड को पूरा किया जा सके।
नॉर्ड 5 की कीमत पिछले साल के नॉर्ड 4 लॉन्च मूल्य के समान लगभग 30,000 रुपये से शुरू होगी। वनप्लस नॉर्ड CE 5 की कीमत 24,999 रुपये के करीब होने की उम्मीद है और यह पिछले CE मॉडल की शुरुआती कीमत से मेल खाने की संभावना है। दोनों फोन वनप्लस इंडिया स्टोर और अमेज़न के ज़रिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। वहीं दूसरी ओर, OnePlus Buds 4 में डुअल DAC, Hi-Res LHDC 5.0 और 3D ऑडियो के साथ डुअल-ड्राइवर सेटअप आने की पुष्टि की गई है। TWS गूगल फास्ट पेयर और डुअल डिवाइस कनेक्शन को सपोर्ट करेगा, जबकि बड्स पर 11 घंटे और केस के साथ 45 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
दुनिया में बनने वाला हर पांच में एक आईफोन भारत में तैयार, घरेलू बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर
Cloudflare Down: क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT तक सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया