नई दिल्ली: मोबाइल कंपनियां उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से समय-समय पर अपने उत्पादों में बदलाव करती रहती हैं। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का जमाना है, तो उपभोक्ताओं को एआई की सुविधा वाले फोन अधिक आकर्षक लग रहे हैं। इसलिए मोबाइल कंपनियां भी एआई के स्पेशल फीचर्स वाले फोन मार्केट में लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में रियलमी कंपनी का 15 सीरीज में नया मोबाइल फोन 24 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। इस कैमरे की मदद से हमें बेहतरीन फोटोग्राफ्स के साथ-साथ हाई क्वालिटी वाले वीडियो बनाने में भी आसानी होगी।
मोबाइल में मौजूद कैमरे के माध्यम से हम अपने जीवन के छोटे-बड़े, खट्टे-मीठे सभी बेहतरीन पलों को सहेजने में रुचि रखने लगे हैं। अब हम किसी भी पल को आसानी से अपने मन के मुताबिक रिकॉर्ड करने के साथ-साथ अलग-अलग मोड में फोटो फ्रेम कर सकते हैं। अब हमें अलग से किसी कैमरे की जरूरत नहीं पड़ती, हम आसानी से अपनी जेब में रखे स्मार्टफोन से किसी भी घटना को जीवंत रूप में रिकॉर्ड कर सकते हैं। यही नहीं, इंटरनेट की मदद से चंद मिनटों में ही उसे अपने लोगों के पास भेज भी सकते हैं।
स्मार्टफोन के कैमरे समय-समय पर और अधिक बेहतर होते गये। इन सबसे बावजूद यूजर्स की मोबाइल कैमरे को लेकर अपेक्षाएं बढ़ती जा रही हैं। अब बात सिर्फ किसी पल को अपने कैमरे में कैद करने की नहीं, बल्कि उसे अच्छी तरह समझने की भी थी। यहीं पर एआई की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है। मोबाइल में मौजूद एआई फीचर्स अब पर्दे के पीछे से प्रकाश व्यवस्था को समायोजित करने, विषयों का पता लगाने, त्वचा के रंग को निखारने, चकाचौंध को दूर करने और धुंधलापन दूर करने का काम करता है। इसके परिणामस्वरूप ऐसी तस्वीरें तैयार होती हैं, जो निखरी हुई दिखती हैं, स्वाभाविक लगती हैं और पल को ठीक वैसे ही कैद कर लेती हैं जैसे आप उसे तुरंत और सहजता से याद करते हैं।
एआई के क्षेत्र में मोबाइल कंपनियां लगातार काम कर रही हैं। इसी कड़ी में 24 जुलाई को लॉन्च होने वाली रियलमी 15 सीरीज एक स्पष्ट लक्ष्य के साथ आ रही है। यह सीरीज कैमरा में एआई को सबसे अहम बनाने पर जोर दे रही है। इसका मकसद सिर्फ बड़े-बड़े फीचर्स देना नहीं है, बल्कि रोजमर्रा की फोटोग्राफी को आसान, तेज और स्मार्ट बनाना है। इस फोन में एआई एडिट जिनी नाम का खास फीचर है, ये एक वॉइस-पावर्ड एडिटर है जो पोस्ट-प्रोडक्शन को आसान बनाता है। इससे फोटो और वीडियो एडिट करना बहुत आसान हो जाता है। यह 20 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है और आप बोलकर ही एडिट कर सकते हैं। अगर फोटो में कुछ हटाना हो, बैकग्राउंड बदलना हो या कोई स्टाइलिश इफेक्ट लगाना हो, तो यह तुरंत कर देता है। इसके अलावा, एआई पार्टी मोड भी है, जो सेलिब्रेशन के समय अपने आप पहचान कर फोटो और वीडियो में रंग-बिरंगी लाइट, खूबसूरत फ्रेम और सीन के हिसाब से खास इफेक्ट जोड़ देता है, जिससे आपकी पार्टी की यादें और भी खास बन जाएं।
यह बिना किसी फिल्टर या मैन्युअल एडिटिंग के आपकी तस्वीरों में जान डाल देता है। इसके अलावा, एआई मैजिकग्लो 2.0 भी है, जो त्वचा की रंगत निखारकर, रोशनी का प्रबंधन करके और प्राकृतिक बनावट को बरकरार रखकर पोर्ट्रेट को बेहतर बनाता है। चाहे दिन की तेज रोशनी हो या कम रोशनी, यह सुनिश्चित करता है कि फ्रेम में मौजूद हर व्यक्ति सबसे अच्छा दिखे। यह सारी बुद्धिमत्ता मजबूत हार्डवेयर पर आधारित है। रियलमी 15 प्रो में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ सोनी आईएमएक्स896 सेंसर द्वारा संचालित ट्रिपल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और हाई-रेजोल्यूशन फ्रंट कैमरा है। यह सिस्टम विस्तृत लैंडस्केप से लेकर शार्प सेल्फी तक, सब कुछ कैप्चर करता है, और हर लेंस को एआई के साथ सहजता से काम करने के लिए अनुकूल बनाता है।
फोटोग्राफी के अलावा, रियलमी 15 सीरीज फ्रंट और रियर दोनों कैमरों पर 4के 60एफपीएस रिकॉर्डिंग सपोर्ट करती है। एआई-संचालित स्थिरीकरण और सहज जूम ट्रांजिशन के साथ, यह न्यूनतम प्रयास में सिनेमाई परिणाम प्रदान करता है, जो व्लॉगिंग, शेयरिंग या बस उच्च गुणवत्ता में पलों को संरक्षित करने के लिए एकदम सही है। इस अनुभव को सबसे अलग बनाता है वो तरीका जिससे सब कुछ एक साथ काम करता है। कैप्चरिंग से लेकर एडिटिंग और शेयरिंग तक, रियलमी 15 सीरीज आपके हिसाब से ढल जाती है, न कि आप उसके हिसाब से। बता दें, ऐसे समय में जब स्मार्टफोन्स ऐसे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से भरे पड़े हैं जो अक्सर असंबद्ध लगते हैं, रियलमी एक अलग रास्ता चुन रहा है। एक ऐसा रास्ता जहां इंटेलिजेंट डिजाइन, सार्थक इनोवेशन और यूजर-फर्स्ट सोच मिलकर रचनात्मकता को सरल बनाते हैं और हर पल को बेहतर बनाते हैं। रियलमी 15 सीरीज एक कैमरा अपग्रेड से कहीं बढ़कर है। यह आपके आस-पास की दुनिया को देखने, शूट करने और शेयर करने के एक ज्यादा स्मार्ट और सहज तरीके की ओर एक कदम है।
अन्य प्रमुख खबरें
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया
गूगल का 'एआई मोड' अब सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
Make in India : देश से अप्रैल-सितंबर में 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात
AI से लैस Oneplus OxygenOs16 मार्केट में धमाका करने को तैयार, जानें फीचर्स और लॉन्चिंग की डेट
भारत 6जी, एआई और सैटेलाइट कम्युनिकेशन में निभाएगा अहम भूमिका : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Tech Report : भारत में स्मार्टफोन क्रांति, 5G हैंडसेट्स की हिस्सेदारी 87 प्रतिशत तक पहुंची
Google 27th Birthday: 27 साल का हुआ सर्च इंजन गूगल, ऐसे बना इंटरनेट की दुनिया का शहंशाह
कल दुनिया देखेगी 'मेक इन इंडिया' की ताकत, लॉन्च होगा बीएसएनएल का 'स्वदेशी' 4जी नेटवर्क
Cyber Fraud: त्योहारों में साइबर फ्रॉड से बचें: शॉपिंग और पेमेंट के समय रखें खास सावधानी
Apple iPhone 17 Series 2025: युवाओं में Apple Brands को लेकर बढ़ी दीवानगी, कंपनी ने दिया रोमांचक ऑफर
भारत में एआई अपनाने का बढ़ता रुझान, 56 प्रतिशत भारतीय जेनरेटिव एआई का कर रहे इस्तेमाल: रिपोर्ट