नई दिल्लीः गूगल कंपनी ने करीब एक दशक बाद मंगलवार को भारत में Google Search में AI Mode की सुविधा की शुरुआत कर दी है। कंपनी की तरफ से लंबे समय से सर्च इंजन के साथ एआई मोड की टेस्टिंग की जा रही थी, अब कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि Google Search में AI Mode की सुविधा को सभी के लिए लॉन्च कर दिया गया है। AI Mode आ जाने के बाद किसी भी टॉपिक से जुड़े कंटेंट को सर्च करना और भी आसान हो जाएगा। यहां यूजर्स गूगल सर्च पर किसी भी टॉपिक पर फॉलोअप सवाल भी पूछ सकते हैं।
गूगल कंपनी ने अपने सर्च इंजन के साथ पहली बार जून में एआई मोड की शुरुआत की थी। यह मोड अमेरिका जैसे कई देशों में यूजर्स पहले से ही इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन भारत में डिसेबल था। अब एनेबल होने के बाद सभी यूजर्स को AI पावर्ड रेस्पॉन्स मिलने लगेंगे। हालांकि, भारत में अब तक इसको एक्सपेरिमेंटल मोड पर चलाया जा रहा था, लेकिन अब ये फैसिलिटी सभी यूजर्स को दिखेगी।
दुनिया के सबसे चर्चिच सर्च इंजन गूगल में सर्च के लिए लंबे समय से एक ही तरह के फीचर्स नजर आते थे। इसमें समय-समय पर कंपनी से कुछ टैब्स और सेक्शन जोड़कर बेहतर बनाने का काम किया तो था, लेकिन बहुत अधिक अट्र्रक्टिव नहीं था। अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी एआई मोड के साथ Google Search का तरीका एकदम नया लुक दे रहा है, जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा। अब तक Google Search में AI Mode यूज करने के लिए Labs साइन अप करना होता था, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने कहा है कि AI Mode में वो सभी ऑप्शन्स हैं, जो अभी मौजूदा गूगल सर्च में मिलते हैं, लेकिन रेस्पॉन्स में AI दिखेगा। गूगल ऐप या गूगल सर्च के सर्च बार में AI Mode का एक नया टैब दिखेगा। इसे क्लिक करते ही आप एक नए इंटरफेस पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां कोई भी जानकारी सर्च करते ही AI सबसे पहले तमाम संबंधित वेबसाइट्स को सर्च करेगा और आपकी क्वेरी का जवाब लिख कर दे देगा। गूगल सर्च इंजन के होम पेज पर राइट हैंड साइड में उन वेबसाइट्स के लिंक्स होंगे, जहां से आप क्लिक करके उन वेबसाइट्स पर आसानी से जा सकते हैं ।
टेक एक्स्पर्ट्स का मानना है कि गूगल सर्च में AI Mode आने के बाद वेबसाइट्स के ट्रैफिक में गिरावट दर्ज की जा सकती है, क्योंकि पहले नॉर्मल गूगल सर्च में लिंक्स सबसे ऊपर आते थे, जिसकी वजह से हम अपनी क्वेरी के हिसाब से उन्हें क्लिक करके जानकारी हासिल कर लेते थे। अब कुछ ही समय में आपको गूगल ऐप पर भी AI Mode दिखने लगेगा, जहां से आप नॉर्मल गूगल सर्च में AI Powered रेस्पॉन्स हासिल कर सकते हैं। गूगल होम पेज पर सर्च बार के राइट साइड में एआई मोड दिखने लगेगा, यहां क्लिक करके यूजर्स आसानी से कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Google के AI Mode की मदद से यूजर्स को कई वेबसाइट पढ़ने की जगह सीधे AI से समराइज जवाब मिल जाता है। ये नेचुरल लैंग्वेज यानी आम बोलचाल वाली भाषा को भी समझता है और उसका जवाब भी दे सकता है। इसके लिए किसी स्पेशल कीवर्ड की जरूरत नहीं होगी। इसका एक अन्य बेनेफिट ये भी है कि ये संबंधित सवाल या अगला सवाल का ऑप्शन भी देता है, जिसकी मदद से आपके समय की बचत होती है। यही नहीं, AI Mode यूजर्स की जरूरत के लिए मल्टीपल और ऑथेंटिक वेबसाइट्स से आंकड़े जुटाता है। इसके बाद आपको उसका बेहतर जवाब उपलब्ध करा देता है।
अन्य प्रमुख खबरें
AI Startup: पराग अग्रवाल की वापसी, Parallel AI स्टार्टअप से नई टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम
Samsung One UI 8 Beta अब और अधिक Galaxy डिवाइसेज के लिए उपलब्ध – जानें कैसे करें रजिस्टर
Vivo V60: स्लिम प्रोफाइल और 6500mAh बैटरी के साथ Vivo V60 भारत में 36,999 रुपये में लॉन्च
Samsung Galaxy A17 5G : भारत में लॉन्च, कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन
Realme P4 Series: मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में डुअल चिपसेट क्रांति की नई शुरुआत
Samsung Galaxy S24 Ultra Price : एक शानदार मौका, 50,000 की छूट के साथ उपलब्ध
विवो Y50 5G और Y50m 5G चीन में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Realme New Launch: स्मार्ट फोटोग्राफी के लिए रियलमी 15 सीरीज का नया एआई पार्टी फोन
Realme 15 Pro 5G भारत में 24 जुलाई को लॉन्च: होगी 7000mAh बैटरी