नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग (DoT) की पहल ‘संचार साथी मोबाइल ऐप’ ने डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। लॉन्च के महज छह महीनों के भीतर ऐप के 50 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इसके जरिए अब तक 5.35 लाख से ज़्यादा खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन वापस किए जा चुके हैं।
जनवरी 2025 में लॉन्च हुए इस ऐप का उद्देश्य साइबर धोखाधड़ी पर लगाम लगाना और नागरिकों को सशक्त बनाना है। संचार मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस ऐप के माध्यम से अब तक 1 करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन काटे जा चुके हैं और 29 लाख से ज्यादा संदिग्ध मोबाइल नंबर ‘चक्षु’ फीचर के तहत निष्क्रिय किए गए हैं। संचार साथी ऐप की लोकप्रियता का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि इसके पोर्टल पर अब तक 16.7 करोड़ से अधिक विज़िटर आ चुके हैं। यह नागरिकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है।
इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें चक्षु के माध्यम से संदिग्ध संचार की पहचान हो जाती है। आपको अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शन का ब्यौरा मिल जाता है। इसके अलावा मोबाइ खोने या चोरी होने पर आप ऐप के माध्यम से मोबाइल की रिपोर्टिंग और ब्लॉकिंग करने का काम आसानी से कर सकते हैं। यही नहीं, मोबाइल डिवाइस की असली पहचान जानना भी आसान हो जाता है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। मंत्रालय ने कहा कि ऐप की सफलता न केवल तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि यह डिजिटल भारत की ओर एक ठोस कदम भी है।
भारत की भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए ऐप को अंग्रेज़ी, हिंदी और 21 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, धोखाधड़ी वाले कॉल और SMS की रिपोर्टिंग अब सीधे कॉल लॉग और मैसेज लॉग से करना संभव हो गया है, जिससे यूज़र्स के लिए यह प्रक्रिया बेहद सहज हो गई है।
DoT ने ऐप में FRI (Financial Risk Indicator) सुविधा भी जोड़ी है, जो उन मोबाइल नंबरों की पहचान करता है जो वित्तीय धोखाधड़ी में लिप्त हो सकते हैं। इसके आधार पर 34 वित्तीय संस्थाओं ने 10.02 लाख बैंक खाते और वॉलेट फ्रीज कर दिए हैं, जबकि 3.05 लाख खातों पर लेन-देन प्रतिबंध लगाए गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया
गूगल का 'एआई मोड' अब सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
Make in India : देश से अप्रैल-सितंबर में 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात
भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा OxygenOS 16, Oneplus के कई डिवाइस को मिलेगा अपडेट