नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग (DoT) की पहल ‘संचार साथी मोबाइल ऐप’ ने डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। लॉन्च के महज छह महीनों के भीतर ऐप के 50 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इसके जरिए अब तक 5.35 लाख से ज़्यादा खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन वापस किए जा चुके हैं।
जनवरी 2025 में लॉन्च हुए इस ऐप का उद्देश्य साइबर धोखाधड़ी पर लगाम लगाना और नागरिकों को सशक्त बनाना है। संचार मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस ऐप के माध्यम से अब तक 1 करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन काटे जा चुके हैं और 29 लाख से ज्यादा संदिग्ध मोबाइल नंबर ‘चक्षु’ फीचर के तहत निष्क्रिय किए गए हैं। संचार साथी ऐप की लोकप्रियता का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि इसके पोर्टल पर अब तक 16.7 करोड़ से अधिक विज़िटर आ चुके हैं। यह नागरिकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है।
इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें चक्षु के माध्यम से संदिग्ध संचार की पहचान हो जाती है। आपको अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शन का ब्यौरा मिल जाता है। इसके अलावा मोबाइ खोने या चोरी होने पर आप ऐप के माध्यम से मोबाइल की रिपोर्टिंग और ब्लॉकिंग करने का काम आसानी से कर सकते हैं। यही नहीं, मोबाइल डिवाइस की असली पहचान जानना भी आसान हो जाता है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। मंत्रालय ने कहा कि ऐप की सफलता न केवल तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि यह डिजिटल भारत की ओर एक ठोस कदम भी है।
भारत की भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए ऐप को अंग्रेज़ी, हिंदी और 21 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, धोखाधड़ी वाले कॉल और SMS की रिपोर्टिंग अब सीधे कॉल लॉग और मैसेज लॉग से करना संभव हो गया है, जिससे यूज़र्स के लिए यह प्रक्रिया बेहद सहज हो गई है।
DoT ने ऐप में FRI (Financial Risk Indicator) सुविधा भी जोड़ी है, जो उन मोबाइल नंबरों की पहचान करता है जो वित्तीय धोखाधड़ी में लिप्त हो सकते हैं। इसके आधार पर 34 वित्तीय संस्थाओं ने 10.02 लाख बैंक खाते और वॉलेट फ्रीज कर दिए हैं, जबकि 3.05 लाख खातों पर लेन-देन प्रतिबंध लगाए गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Vivo V60: स्लिम प्रोफाइल और 6500mAh बैटरी के साथ Vivo V60 भारत में 36,999 रुपये में लॉन्च
Samsung Galaxy A17 5G : भारत में लॉन्च, कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन
Realme P4 Series: मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में डुअल चिपसेट क्रांति की नई शुरुआत
Samsung Galaxy S24 Ultra Price : एक शानदार मौका, 50,000 की छूट के साथ उपलब्ध
विवो Y50 5G और Y50m 5G चीन में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Realme New Launch: स्मार्ट फोटोग्राफी के लिए रियलमी 15 सीरीज का नया एआई पार्टी फोन
Realme 15 Pro 5G भारत में 24 जुलाई को लॉन्च: होगी 7000mAh बैटरी
Pre Booking Start: सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज़ के फोल्ड 7 और फ्लिप 7 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू
Smartphone Launched: वनप्लस ने नॉर्ड 5 और सीई 5 स्मार्ट फोन किया लॉन्च
Google Launch AI Mode: आज से गूगल सर्च में भारतीयों को भी मिलेगी एआई की सुविधा
Teaser Launch: Realme ने लॉन्च किया 15 सीरीज के नए फोन का टीजर