नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग (DoT) की पहल ‘संचार साथी मोबाइल ऐप’ ने डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। लॉन्च के महज छह महीनों के भीतर ऐप के 50 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इसके जरिए अब तक 5.35 लाख से ज़्यादा खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन वापस किए जा चुके हैं।
जनवरी 2025 में लॉन्च हुए इस ऐप का उद्देश्य साइबर धोखाधड़ी पर लगाम लगाना और नागरिकों को सशक्त बनाना है। संचार मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस ऐप के माध्यम से अब तक 1 करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन काटे जा चुके हैं और 29 लाख से ज्यादा संदिग्ध मोबाइल नंबर ‘चक्षु’ फीचर के तहत निष्क्रिय किए गए हैं। संचार साथी ऐप की लोकप्रियता का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि इसके पोर्टल पर अब तक 16.7 करोड़ से अधिक विज़िटर आ चुके हैं। यह नागरिकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है।
इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें चक्षु के माध्यम से संदिग्ध संचार की पहचान हो जाती है। आपको अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शन का ब्यौरा मिल जाता है। इसके अलावा मोबाइ खोने या चोरी होने पर आप ऐप के माध्यम से मोबाइल की रिपोर्टिंग और ब्लॉकिंग करने का काम आसानी से कर सकते हैं। यही नहीं, मोबाइल डिवाइस की असली पहचान जानना भी आसान हो जाता है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। मंत्रालय ने कहा कि ऐप की सफलता न केवल तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि यह डिजिटल भारत की ओर एक ठोस कदम भी है।
भारत की भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए ऐप को अंग्रेज़ी, हिंदी और 21 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, धोखाधड़ी वाले कॉल और SMS की रिपोर्टिंग अब सीधे कॉल लॉग और मैसेज लॉग से करना संभव हो गया है, जिससे यूज़र्स के लिए यह प्रक्रिया बेहद सहज हो गई है।
DoT ने ऐप में FRI (Financial Risk Indicator) सुविधा भी जोड़ी है, जो उन मोबाइल नंबरों की पहचान करता है जो वित्तीय धोखाधड़ी में लिप्त हो सकते हैं। इसके आधार पर 34 वित्तीय संस्थाओं ने 10.02 लाख बैंक खाते और वॉलेट फ्रीज कर दिए हैं, जबकि 3.05 लाख खातों पर लेन-देन प्रतिबंध लगाए गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Google 27th Birthday: 27 साल का हुआ सर्च इंजन गूगल, ऐसे बना इंटरनेट की दुनिया का शहंशाह
कल दुनिया देखेगी 'मेक इन इंडिया' की ताकत, लॉन्च होगा बीएसएनएल का 'स्वदेशी' 4जी नेटवर्क
Cyber Fraud: त्योहारों में साइबर फ्रॉड से बचें: शॉपिंग और पेमेंट के समय रखें खास सावधानी
Apple iPhone 17 Series 2025: युवाओं में Apple Brands को लेकर बढ़ी दीवानगी, कंपनी ने दिया रोमांचक ऑफर
भारत में एआई अपनाने का बढ़ता रुझान, 56 प्रतिशत भारतीय जेनरेटिव एआई का कर रहे इस्तेमाल: रिपोर्ट
UIDAI Aadhaar: आधार कार्ड अब सीधे WhatsApp के जरिए करें डाउनलोड, यहां देखें आसान तरीका
एप्पल ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, कीमत 82,900 रुपये से शुरू
AI से आगे की दुनिया: क्या सिंथेटिक इंटेलिजेंस मानव चेतना को जन्म देगा?
Google AI Mode: गूगल सर्च का एआई मोड अब हिंदी में भी होगा उपलब्ध
iPhone 17 Launch : नई वेपर कूलिंग और A19 चिपसेट अपग्रेड
Oppo Find X9 Series का वैश्विक लॉन्च: 28 अक्टूबर को हो सकता है बड़ा धमाका
Samsung Galaxy S25 FE फर्स्ट लुक: डिजाइन से प्रदर्शन तक
iPhone 17 : ग्राहकों को क्यों है एप्पल के नए फोन का इंतजार?