Sanchar Saathi App: डिजिटल सुरक्षा का साथी बना संचार साथी ऐप, 50 लाख से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड, 5.35 लाख मोबाइल मिले वापस

खबर सार :-
दूर संचार विभाग का डिजिटल सुरक्षा ऐप 'संचार साथी' तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। देश में 50 लाख से अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। यह मोबाइल खोने, नंबर ब्लॉक करने और फ्रॉड से जुड़ी शिकायतों में काफी कारगर साबित हो रहा है।

Sanchar Saathi App: डिजिटल सुरक्षा का साथी बना संचार साथी ऐप, 50 लाख से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड, 5.35 लाख मोबाइल मिले वापस
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग (DoT) की पहल ‘संचार साथी मोबाइल ऐप’ ने डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। लॉन्च के महज छह महीनों के भीतर ऐप के 50 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इसके जरिए अब तक 5.35 लाख से ज़्यादा खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन वापस किए जा चुके हैं।

साइबर धोखाधड़ी पर लगाम लगाने में कारगर

जनवरी 2025 में लॉन्च हुए इस ऐप का उद्देश्य साइबर धोखाधड़ी पर लगाम लगाना और नागरिकों को सशक्त बनाना है। संचार मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस ऐप के माध्यम से अब तक 1 करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन काटे जा चुके हैं और 29 लाख से ज्यादा संदिग्ध मोबाइल नंबर ‘चक्षु’ फीचर के तहत निष्क्रिय किए गए हैं। संचार साथी ऐप की लोकप्रियता का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि इसके पोर्टल पर अब तक 16.7 करोड़ से अधिक विज़िटर आ चुके हैं। यह नागरिकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है।

ऐप की खासियत

इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें चक्षु के माध्यम से संदिग्ध संचार की पहचान हो जाती है। आपको अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शन का ब्यौरा मिल जाता है। इसके अलावा मोबाइ खोने या चोरी होने पर आप ऐप के माध्यम से मोबाइल की रिपोर्टिंग और ब्लॉकिंग करने का काम आसानी से कर सकते हैं। यही नहीं, मोबाइल डिवाइस की असली पहचान जानना भी आसान हो जाता है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। मंत्रालय ने कहा कि ऐप की सफलता न केवल तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि यह डिजिटल भारत की ओर एक ठोस कदम भी है।

बहुभाषी पहुंच और आसान रिपोर्टिंग

भारत की भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए ऐप को अंग्रेज़ी, हिंदी और 21 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, धोखाधड़ी वाले कॉल और SMS की रिपोर्टिंग अब सीधे कॉल लॉग और मैसेज लॉग से करना संभव हो गया है, जिससे यूज़र्स के लिए यह प्रक्रिया बेहद सहज हो गई है।


वित्तीय सुरक्षा के लिए FRI रेटिंग सिस्टम

DoT ने ऐप में FRI (Financial Risk Indicator) सुविधा भी जोड़ी है, जो उन मोबाइल नंबरों की पहचान करता है जो वित्तीय धोखाधड़ी में लिप्त हो सकते हैं। इसके आधार पर 34 वित्तीय संस्थाओं ने 10.02 लाख बैंक खाते और वॉलेट फ्रीज कर दिए हैं, जबकि 3.05 लाख खातों पर लेन-देन प्रतिबंध लगाए गए हैं।

अन्य प्रमुख खबरें