Poco M7 Plus 5G भारत में 13 को होगा लॉन्च: 7,000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और किफायती कीमत की पूरी डिटेल

खबर सार :-
Poco M7 Plus 5G 13 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। इसमें 7,000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर होगा। कीमत Rs.15,000 से कम रखी जाएगी। यह Redmi 15 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव बिक्री होगी। RAM 4GB/6GB और स्टोरेज 128GB/256GB होगा। 50MP डुअल कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Poco M7 Plus 5G भारत में 13 को  होगा लॉन्च: 7,000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और किफायती कीमत की पूरी डिटेल
खबर विस्तार : -

Poco M7 Plus 5G : Poco ने अपने नए मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Poco M7 Plus 5G की भारत में लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस 13 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। फ्लिपकार्ट पर पहले से ही इसकी एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव है, जिससे संकेत मिलता है कि यह स्मार्टफोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध होगा।

Poco M7 Plus 5G : प्रमुख फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं

बड़ी बैटरी और स्लिम डिजाइन
  • 7,000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी, जो इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी होगी।
  • रिवर्स वायरलेस चार्जिंग (18W) के साथ, जिससे अन्य डिवाइस चार्ज किए जा सकेंगे।
  • Poco का दावा है कि यह '7,000mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन' होगा।
  • सिंगल चार्ज पर 144 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 24 घंटे का वीडियो प्लेबैक सम्भव।

हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले

  • 6.9 इंच का FHD+ LCD पैनल (1080x2340 पिक्सल)।
  • 144Hz रिफ्रेश रेट, जो गेमिंग और स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए बेहतर होगा।

पावरफुल परफॉर्मेंस

  • क्वालकॉम Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर (6nm) के साथ।
  • 4GB/6GB RAM + 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट (माइक्रो SD सपोर्ट नहीं)।
  • Android 15 और HyperOS 2 पर आधारित।

कैमरा सेटअप

  • डुअल रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी सेंसर (PDAF) + सेकेंडरी सेंसर।
  • 8MP सेल्फी कैमरा (1080p वीडियो रिकॉर्डिंग)।

Poco M7 Plus 5G : एक्सपेक्टेड प्राइस और कॉम्पिटिशन

Poco ने इसकी कीमत Rs.15,000 से कम रखने का संकेत दिया है। इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी Redmi 15 5G, Realme 15 5G और Samsung Galaxy M16 होंगे, जो इसी प्राइस रेंज में आते हैं।

क्या यह Redmi 15 5G का रीब्रांडेड वर्जन है?

GSMArena और गैजेट्स 360 की रिपोर्ट्स के अनुसार, Poco M7 Plus 5G Redmi 15 5G का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो 19 अगस्त को लॉन्च होना है। दोनों डिवाइस Snapdragon 6s Gen 3, 144Hz डिस्प्ले और 7,000mAh बैटरी शेयर करते हैं।

Poco M7 Plus 5G : लॉन्च से पहले यूजर्स की चिंताएं

  • केवल 4GB RAM वाले मॉडल का होना कुछ यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
  • डेडिकेटेड माइक्रोSD स्लॉट नहीं, जिससे स्टोरेज एक्सपेंशन सम्भव नहीं।

Poco M7 Plus 5G भारतीय बाजार में बड़ी बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और किफायती कीमत के साथ एंट्री करने वाला है। अगर उसकी कीमत Rs.13,000-Rs.15,000 के बीच रही, तो यह मिड-रेंज सेगमेंट में बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

अन्य प्रमुख खबरें