अमेरिका में अब बिकेंगे सिर्फ ‘Made in India’ Apple iPhone, कंपनी की बड़ी तैयारी

खबर सार : -
भविष्य में भारत Apple iPhone का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने वाला है और अमेरिकी बाजारों में हर तरफ सिर्फ Made in India iPhone ही दिखाई देंगे। एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसको लेकर खुद भविष्य की रणनीति साफ की है। इससे भारत को बंपर फायदा पहुंचने वाला है।

खबर विस्तार : -

Apple iPhone: प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन्स बनाने वाली Apple कंपनी ने भारत को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में अमेरिकी बाजारों में सिर्फ ‘Made in India’ Apple iPhone की बिक्री की जाएगी। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में भारत एप्पल आईफोन का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा।

टिम कुक ने खुद किया ऐलान 

अमेरिका में Made in India Apple iPhone की बिक्री को लेकर खुद एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जून महीने की तिमाही के दौरान अमेरिकी बाजार में जो आईफोन्स बेचे जाएंगे, उनमें से अधिकतर मेड इन इंडिया होंगे। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वार के बीच एप्पल अपने सप्लाई चेन पर नए सिरे से रणनीति तैयार कर रहा है। 

भारत के साथ वियतनाम की होगी बल्ले-बल्ले

एक तरफ जहां Apple कंपनी का प्लान अमेरिका में बिकने वाले एप्पल आईफोन्स को इंडिया से मंगाने की है, वहीं कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स- आईपैड, मैक, एप्पल वॉच और एयरपॉड्स को वह वियतनाम से मंगाने का प्लान तैयार किया गया है। ऐसे में भारत के साथ-साथ वियतनाम की भी बल्ले-बल्ले होने वाली है। चीनी उत्पादां पर भारी-भरकम Tariff लगने के बाद एप्पल के भविष्य की नीतियों के फैसले का सबसे ज्यादा फायदा भारत और वियतनाम को होने वाला है। 

1.5 लाख करोड़ के iPhone का हुआ था निर्यात

पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया था कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में एप्पल कंपनी ने भारत से 1.5 लाख करोड़ रूपए की कीमत से अधिक Apple iPhone का निर्यात किया था। वित्त वर्ष 2025 में भारत ने कुल 2 लाख करोड़ रूपए से अधिक कीमत के स्मार्टफोन निर्यात किए हैं और इसके और अधिक बढ़ने की संभावना है।
 

अन्य प्रमुख खबरें