लखनऊः किआ इंडिया ने अपनी आने वाली प्रीमियम एमपीवी का नाम आधिकारिक तौर पर ओपेन कर दिया है। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को किआ क्लैविस के नाम से 8 मई को लॉन्च किया जाएगा। हाईटेक कारों की सीरीज में आम फेसलिफ्ट से अलग, क्लैविस कैरेंस का ज्यादा एडवांस और प्रीमियम वर्जन मार्केट में आ रहा है। इसे मौजूदा मॉडल के साथ मार्केट में बेचा जाएगा।
किआ कंपनी की ओर से साझा किए गए टीज़र में क्लैविस के बोल्ड नए डिज़ाइन की झलक दिखाई गई है। इस वीडियो में सटीक स्टाइलिंग व कार की खासियतों का पूरा विवरण अभी अच्छी तरह सामने नहीं आया है, लेकिन स्पाई शॉट्स और शुरुआती दृश्य अधिक मजबूत दिखते हैं। यह कार बिल्कुल एसयूवी की तरह का लुक देती है। इसके डिजाइन में काफी कुछ बदला गया है, जिसमें मुख्य डिजाइन में शार्प एलईडी लाइटिंग, नए अलॉय व्हील, एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट और रियर फेशिया और एक ज्यादा सीधा प्रोफाइल शामिल है। बता दें, ‘क्लैविस’ नाम का अर्थ लैटिन भाषा में ‘कुंजी’ होता है। जो संभवतः एमपीवी सेगमेंट में सुविधाओं और प्रीमियम सुविधा का संकेत देता है।
किआ क्लैविस में मौजूदा कैरेंस की तुलना में कई उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिनमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडास), 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, अपडेटेड डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर + इंफोटेनमेंट), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कूलिंग के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और भी बहुत कुछ सुविधाएं हैं। मैकेनिक्स की बात करें, तो किआ क्लैविस में वर्तमान कैरेंस के समान ही पावरट्रेन लाइनअप बनाए रखने की उम्मीद है। इसमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल की सुविधा दी गई है। ये तीनों इंजन अपने मौजूदा ट्रांसमिशन विकल्पों जैसे कि मैनुअल, आईएमटी, डीसीटी और ऑटोमैटिक के साथ जारी रहने की उम्मीद है।
किआ क्लैविस को 8 मई, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत मौजूदा कैरेंस से ज्यादा होने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 10.60 लाख रुपये से 19.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रेंज में उपलब्ध है। अपने अपडेटेड डिजाइन और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ, क्लैविस हाई-एंड एमपीवी या मिड-साइज एसयूवी खरीदने पर विचार करने वाले खरीदारों को आकर्षित कर सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
Samsung One UI 8 Beta अब और अधिक Galaxy डिवाइसेज के लिए उपलब्ध – जानें कैसे करें रजिस्टर
Vivo V60: स्लिम प्रोफाइल और 6500mAh बैटरी के साथ Vivo V60 भारत में 36,999 रुपये में लॉन्च
Samsung Galaxy A17 5G : भारत में लॉन्च, कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन
Realme P4 Series: मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में डुअल चिपसेट क्रांति की नई शुरुआत
Samsung Galaxy S24 Ultra Price : एक शानदार मौका, 50,000 की छूट के साथ उपलब्ध
विवो Y50 5G और Y50m 5G चीन में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Realme New Launch: स्मार्ट फोटोग्राफी के लिए रियलमी 15 सीरीज का नया एआई पार्टी फोन
Realme 15 Pro 5G भारत में 24 जुलाई को लॉन्च: होगी 7000mAh बैटरी
Pre Booking Start: सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज़ के फोल्ड 7 और फ्लिप 7 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू
Smartphone Launched: वनप्लस ने नॉर्ड 5 और सीई 5 स्मार्ट फोन किया लॉन्च
Google Launch AI Mode: आज से गूगल सर्च में भारतीयों को भी मिलेगी एआई की सुविधा