लखनऊः किआ इंडिया ने अपनी आने वाली प्रीमियम एमपीवी का नाम आधिकारिक तौर पर ओपेन कर दिया है। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को किआ क्लैविस के नाम से 8 मई को लॉन्च किया जाएगा। हाईटेक कारों की सीरीज में आम फेसलिफ्ट से अलग, क्लैविस कैरेंस का ज्यादा एडवांस और प्रीमियम वर्जन मार्केट में आ रहा है। इसे मौजूदा मॉडल के साथ मार्केट में बेचा जाएगा।
किआ कंपनी की ओर से साझा किए गए टीज़र में क्लैविस के बोल्ड नए डिज़ाइन की झलक दिखाई गई है। इस वीडियो में सटीक स्टाइलिंग व कार की खासियतों का पूरा विवरण अभी अच्छी तरह सामने नहीं आया है, लेकिन स्पाई शॉट्स और शुरुआती दृश्य अधिक मजबूत दिखते हैं। यह कार बिल्कुल एसयूवी की तरह का लुक देती है। इसके डिजाइन में काफी कुछ बदला गया है, जिसमें मुख्य डिजाइन में शार्प एलईडी लाइटिंग, नए अलॉय व्हील, एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट और रियर फेशिया और एक ज्यादा सीधा प्रोफाइल शामिल है। बता दें, ‘क्लैविस’ नाम का अर्थ लैटिन भाषा में ‘कुंजी’ होता है। जो संभवतः एमपीवी सेगमेंट में सुविधाओं और प्रीमियम सुविधा का संकेत देता है।
किआ क्लैविस में मौजूदा कैरेंस की तुलना में कई उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिनमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडास), 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, अपडेटेड डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर + इंफोटेनमेंट), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कूलिंग के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और भी बहुत कुछ सुविधाएं हैं। मैकेनिक्स की बात करें, तो किआ क्लैविस में वर्तमान कैरेंस के समान ही पावरट्रेन लाइनअप बनाए रखने की उम्मीद है। इसमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल की सुविधा दी गई है। ये तीनों इंजन अपने मौजूदा ट्रांसमिशन विकल्पों जैसे कि मैनुअल, आईएमटी, डीसीटी और ऑटोमैटिक के साथ जारी रहने की उम्मीद है।
किआ क्लैविस को 8 मई, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत मौजूदा कैरेंस से ज्यादा होने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 10.60 लाख रुपये से 19.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रेंज में उपलब्ध है। अपने अपडेटेड डिजाइन और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ, क्लैविस हाई-एंड एमपीवी या मिड-साइज एसयूवी खरीदने पर विचार करने वाले खरीदारों को आकर्षित कर सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया
गूगल का 'एआई मोड' अब सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
Make in India : देश से अप्रैल-सितंबर में 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात
भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा OxygenOS 16, Oneplus के कई डिवाइस को मिलेगा अपडेट