IMC 2025: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को सेमीकंडक्टर की तुलना 'चरखे' से की और कहा कि आधुनिक युग में यह भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि आज सेमीकंडक्टर स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की उसी भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं, जैसा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान चरखे ने किया था।
सिंधिया ने कहा कि भारत एक स्टार्टअप वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, जहां 500 कंपनियां फंडिंग के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। देश एक डीएसएस क्रांति का गवाह बन रहा है, जिसका मतलब भारत में डिजाइनिंग, भारत के लिए समाधान और भारत से विस्तार है। उन्होंने डिजिटल और टेलीकॉम सेक्टर में भारत की तेज प्रगति का जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, देश 4डी सिस्टम - डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच और डिलीवरी द्वारा संचालित एक नई टेक्नोलॉजी क्रांति देख रहा है। प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के तहत, भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन पहले ही 91,000 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है, जो सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान में एक बड़ी उपलब्धि है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत की महत्वाकांक्षा 5जी से भी आगे तक फैली हुई है। भारत 6जी अलायंस से ग्लोबल पेटेंट में 10 प्रतिशत का योगदान मिलने की उम्मीद है। भारत का दूरसंचार और डिजिटल ग्रोथ ग्लोबल स्तर पर एक मिसाल कायम कर रहा है, जहां 5जी कनेक्टिविटी अब देश के 99.9 प्रतिशत जिलों में उपलब्ध है और डेटा की कीमतें दुनिया में सबसे कम मात्र 9.11 रुपए प्रति जीबी हैं। आज, भारत में 1.2 अरब मोबाइल ग्राहक हैं, जो दुनिया की मोबाइल आबादी का 20 प्रतिशत है। देश में 6 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर्स से बढ़कर 94.4 करोड़ इंटरनेट ग्राहक हो गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
दुनिया में बनने वाला हर पांच में एक आईफोन भारत में तैयार, घरेलू बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर
Cloudflare Down: क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT तक सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
गूगल का 'एआई मोड' अब सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध