नई दिल्लीः मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा ने सबसे सस्ता देशी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लावा कंपनी ने 10 हजार रुपये की कीमत में Lava Storm Play और Storm Lite नाम से दो स्मार्ट फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि इस फोन में नए प्रोसेसर के साथ ही दमदार फीचर्स भी हैं। Storm Play की बात करें, तो कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और UFS 3.1 स्टोरेज की सुविधा दी गई है। जबकि Storm Lite में Dimensity 6400 प्रोसेसर लगाया गया है। इन दोनों फोन्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 5G कैपेबिलिटी की सुविधा दी गई है।
Lava Storm Play की कीमत 9,999 रुपये है। ये फोन सिंगल कॉन्फिग्रेशन की सुविधा है। इसमें 6 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। Lava Storm Lite की कीमत 7,999 रुपये है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है। ये फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की क्षमता के साथ भी आता है। इन दोनों फोन्स को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक 19 जून से आप Lava Storm Play को खरीद सकते हैं, जबकि Storm Lite की सेल 24 जून से शुरू होगी।
Lava Storm Play और Storm Lite दोनों में 6.75-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Storm Play में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और Storm Lite में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर की सुविधा है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार रुपये से कम है। Storm Play में UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 RAM दिया गया है। फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। ये दोनों ही फोन्स Android 15 पर काम करते हैं। कंपनी एक साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और दो साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रहा है।
इन स्मार्ट फोन्स में ऑप्टिक्स की बात करें, तो Storm Play में 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। मोबाइल के फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ, Storm Lite में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। इन दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी लगी है। लाइट वर्जन में 15W की चार्जिंग और Storm Play में 18W की चार्जिंग मिलती है।
अन्य प्रमुख खबरें
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया
गूगल का 'एआई मोड' अब सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
Make in India : देश से अप्रैल-सितंबर में 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात
भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा OxygenOS 16, Oneplus के कई डिवाइस को मिलेगा अपडेट
AI से लैस Oneplus OxygenOs16 मार्केट में धमाका करने को तैयार, जानें फीचर्स और लॉन्चिंग की डेट
भारत 6जी, एआई और सैटेलाइट कम्युनिकेशन में निभाएगा अहम भूमिका : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Tech Report : भारत में स्मार्टफोन क्रांति, 5G हैंडसेट्स की हिस्सेदारी 87 प्रतिशत तक पहुंची
Google 27th Birthday: 27 साल का हुआ सर्च इंजन गूगल, ऐसे बना इंटरनेट की दुनिया का शहंशाह
कल दुनिया देखेगी 'मेक इन इंडिया' की ताकत, लॉन्च होगा बीएसएनएल का 'स्वदेशी' 4जी नेटवर्क
Cyber Fraud: त्योहारों में साइबर फ्रॉड से बचें: शॉपिंग और पेमेंट के समय रखें खास सावधानी