नई दिल्लीः मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा ने सबसे सस्ता देशी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लावा कंपनी ने 10 हजार रुपये की कीमत में Lava Storm Play और Storm Lite नाम से दो स्मार्ट फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि इस फोन में नए प्रोसेसर के साथ ही दमदार फीचर्स भी हैं। Storm Play की बात करें, तो कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और UFS 3.1 स्टोरेज की सुविधा दी गई है। जबकि Storm Lite में Dimensity 6400 प्रोसेसर लगाया गया है। इन दोनों फोन्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 5G कैपेबिलिटी की सुविधा दी गई है।
Lava Storm Play की कीमत 9,999 रुपये है। ये फोन सिंगल कॉन्फिग्रेशन की सुविधा है। इसमें 6 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। Lava Storm Lite की कीमत 7,999 रुपये है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है। ये फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की क्षमता के साथ भी आता है। इन दोनों फोन्स को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक 19 जून से आप Lava Storm Play को खरीद सकते हैं, जबकि Storm Lite की सेल 24 जून से शुरू होगी।
Lava Storm Play और Storm Lite दोनों में 6.75-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Storm Play में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और Storm Lite में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर की सुविधा है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार रुपये से कम है। Storm Play में UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 RAM दिया गया है। फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। ये दोनों ही फोन्स Android 15 पर काम करते हैं। कंपनी एक साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और दो साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रहा है।
इन स्मार्ट फोन्स में ऑप्टिक्स की बात करें, तो Storm Play में 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। मोबाइल के फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ, Storm Lite में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। इन दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी लगी है। लाइट वर्जन में 15W की चार्जिंग और Storm Play में 18W की चार्जिंग मिलती है।
अन्य प्रमुख खबरें
Australia Social Media Ban: नए कानून के तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन
दुनिया में बनने वाला हर पांच में एक आईफोन भारत में तैयार, घरेलू बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर
Cloudflare Down: क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT तक सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट