नई दिल्लीः मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा ने सबसे सस्ता देशी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लावा कंपनी ने 10 हजार रुपये की कीमत में Lava Storm Play और Storm Lite नाम से दो स्मार्ट फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि इस फोन में नए प्रोसेसर के साथ ही दमदार फीचर्स भी हैं। Storm Play की बात करें, तो कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और UFS 3.1 स्टोरेज की सुविधा दी गई है। जबकि Storm Lite में Dimensity 6400 प्रोसेसर लगाया गया है। इन दोनों फोन्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 5G कैपेबिलिटी की सुविधा दी गई है।
Lava Storm Play की कीमत 9,999 रुपये है। ये फोन सिंगल कॉन्फिग्रेशन की सुविधा है। इसमें 6 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। Lava Storm Lite की कीमत 7,999 रुपये है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है। ये फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की क्षमता के साथ भी आता है। इन दोनों फोन्स को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक 19 जून से आप Lava Storm Play को खरीद सकते हैं, जबकि Storm Lite की सेल 24 जून से शुरू होगी।
Lava Storm Play और Storm Lite दोनों में 6.75-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Storm Play में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और Storm Lite में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर की सुविधा है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार रुपये से कम है। Storm Play में UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 RAM दिया गया है। फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। ये दोनों ही फोन्स Android 15 पर काम करते हैं। कंपनी एक साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और दो साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रहा है।
इन स्मार्ट फोन्स में ऑप्टिक्स की बात करें, तो Storm Play में 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। मोबाइल के फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ, Storm Lite में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। इन दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी लगी है। लाइट वर्जन में 15W की चार्जिंग और Storm Play में 18W की चार्जिंग मिलती है।
अन्य प्रमुख खबरें
विवो Y50 5G और Y50m 5G चीन में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Realme New Launch: स्मार्ट फोटोग्राफी के लिए रियलमी 15 सीरीज का नया एआई पार्टी फोन
Realme 15 Pro 5G भारत में 24 जुलाई को लॉन्च: होगी 7000mAh बैटरी
Pre Booking Start: सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज़ के फोल्ड 7 और फ्लिप 7 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू
Smartphone Launched: वनप्लस ने नॉर्ड 5 और सीई 5 स्मार्ट फोन किया लॉन्च
Google Launch AI Mode: आज से गूगल सर्च में भारतीयों को भी मिलेगी एआई की सुविधा
Teaser Launch: Realme ने लॉन्च किया 15 सीरीज के नए फोन का टीजर
WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप में जल्द दिखेंगे नए बदलाव, 'अपडेट्स' टैब में विज्ञापन की भी सुविधा
Google Pixel 10 Feature Leak: गूगल के इस नए स्मार्टफोन का फीचर लीक
Samsung New Phone Galaxy Z Fold 7: सैमसंग गैलेक्सी मार्केट में ला रहा एआई फीचर्स से लैस नया मोबाइल
विराट कोहली के फिटनेस बैंड की खूबियां सुन रह जाएंगे हैरान, जानिए कितनी है कीमत