नई दिल्लीः मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा ने सबसे सस्ता देशी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लावा कंपनी ने 10 हजार रुपये की कीमत में Lava Storm Play और Storm Lite नाम से दो स्मार्ट फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि इस फोन में नए प्रोसेसर के साथ ही दमदार फीचर्स भी हैं। Storm Play की बात करें, तो कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और UFS 3.1 स्टोरेज की सुविधा दी गई है। जबकि Storm Lite में Dimensity 6400 प्रोसेसर लगाया गया है। इन दोनों फोन्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 5G कैपेबिलिटी की सुविधा दी गई है।
Lava Storm Play की कीमत 9,999 रुपये है। ये फोन सिंगल कॉन्फिग्रेशन की सुविधा है। इसमें 6 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। Lava Storm Lite की कीमत 7,999 रुपये है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है। ये फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की क्षमता के साथ भी आता है। इन दोनों फोन्स को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक 19 जून से आप Lava Storm Play को खरीद सकते हैं, जबकि Storm Lite की सेल 24 जून से शुरू होगी।
Lava Storm Play और Storm Lite दोनों में 6.75-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Storm Play में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और Storm Lite में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर की सुविधा है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार रुपये से कम है। Storm Play में UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 RAM दिया गया है। फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। ये दोनों ही फोन्स Android 15 पर काम करते हैं। कंपनी एक साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और दो साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रहा है।
इन स्मार्ट फोन्स में ऑप्टिक्स की बात करें, तो Storm Play में 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। मोबाइल के फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ, Storm Lite में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। इन दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी लगी है। लाइट वर्जन में 15W की चार्जिंग और Storm Play में 18W की चार्जिंग मिलती है।
अन्य प्रमुख खबरें
UIDAI Aadhaar: आधार कार्ड अब सीधे WhatsApp के जरिए करें डाउनलोड, यहां देखें आसान तरीका
एप्पल ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, कीमत 82,900 रुपये से शुरू
AI से आगे की दुनिया: क्या सिंथेटिक इंटेलिजेंस मानव चेतना को जन्म देगा?
Google AI Mode: गूगल सर्च का एआई मोड अब हिंदी में भी होगा उपलब्ध
iPhone 17 Launch : नई वेपर कूलिंग और A19 चिपसेट अपग्रेड
Oppo Find X9 Series का वैश्विक लॉन्च: 28 अक्टूबर को हो सकता है बड़ा धमाका
Samsung Galaxy S25 FE फर्स्ट लुक: डिजाइन से प्रदर्शन तक
iPhone 17 : ग्राहकों को क्यों है एप्पल के नए फोन का इंतजार?
Realme 15T 5G हुआ भारत में लॉन्च, 7,000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ
OnePlus15: Snapdragon 8 Elite 2 और दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द आएगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन
ISRO Big Launch: भारत की पहली स्वदेशी 32-बिट चिप 'विक्रम' का ऐतिहासिक लॉन्च
गूगल ट्रांसलेट में नया एआई पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन और लैंग्वेज लर्निंग फीचर हुए पेश
Apple New Launch: एप्पल की अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर को होगी लॉन्च
Apple news Update: एप्पल पुणे में 4 सितंबर को खोलेगा अपना चौथा रिटेल स्टोर