भारत ने किया कमाल, AI के जरिए बना दी दुनिया की पहली फिल्म

खबर सार :-
टेक्नोलॉजी अपनाने में भारतीय पूरी दुनिया में सबसे आगे रहते हैं। पूरी दुनिया अभी AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए अलग-अलग काम करने में जुटी हुई है, वहीं भारतीयों ने एआई के जरिए पूरी फिल्म तैयार कर दी है।

भारत ने किया कमाल, AI के जरिए बना दी दुनिया की पहली फिल्म
खबर विस्तार : -

AI Generated Film: टेक्नोलॉजी अपनाने में भारतीय पूरी दुनिया में सबसे आगे रहते हैं। पूरी दुनिया अभी AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए अलग-अलग काम करने में जुटी हुई है, वहीं भारतीयों ने एआई के जरिए पूरी फिल्म तैयार कर दी है। यह दुनिया की पहली एआई जेनरेटड फिल्म है। 

इस डायरेक्टर ने किया कमाल

कन्नड सिनेमा के डायरेक्टर एस. नरसिंहमूर्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) द्वारा निर्मित पहली फिल्म लव यू को तैयार कर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें सारे किरदार, फ्रेम्स, गाने, डायलॉग्स, कैरेक्टर एनिमेशन, लिप-सिंकिंग के साथ कैमरा मूवमेंट्स पूरी तरह एआई की मदद से ही तैयार किए गए हैं। इसकी कोडिंग का जिम्मा एआई इंजीनियर नूतन ने संभाला था और सुंदर राज गुंडू राव ने इसके क्रिएटिव हिस्से को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

इतने मिनट की है Film

कन्नड़ डायरेक्टर एस. नरसिंहमूर्ति ने जो फिल्म तैयार की है, वह कुल 90 मिनट की है। इस फिल्म को कुछ लोगों की टीम ने AI Technology की मदद से तैयार किया है। एक और खास बात है कि इसमें 12 ओरिजिनल गाने भी शामिल किए गए हैं और इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने कंपोज और प्रोड्यूस भी किया है। अगर आप इस फिल्म को देखेंगे तो आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि यह फिल्म एआई द्वारा तैयार की गई है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र भी मिल चुका है और जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज भी होने वाली है।

अन्य प्रमुख खबरें