HONOR Power Smartphone : ऑनर कंपनी ने जंबो बैटरी के साथ HONOR Power Smartphone को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 8,000mAH की जंबो बैटरी मिलने वाली है, जिससे आप इसे सिंगल चार्जिंग में दो-तीन दिनों तक आराम से यूज कर पाएंगे। इसके साथ ही इसमें 66 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जो कि बैटरी को फटाफट चार्ज कर देगा। यह फोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले व स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर से भी लैस है। आइए आपको बताते हैं मार्केट में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत, कैमरा सेटअप और अन्य फीचर्स के बारे में सारी डिटेल।
HONOR Power Smartphone को मिड रेंज में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 1999 युआन यानी लगभग 23,000 रूपए की कीमत पर पेश किया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत 2499 युआन यानी 29,000 रूपए रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे आप स्नो व्हाइट, फैंटम नाइट ब्लैक और डेजर्ट गोल्ड ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
HONOR Power Smartphone के डिस्प्ले पर नजर डालें तो इसमें 6.78 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेम को सपोर्ट करेगा। इसमें यूजर्स को 4,000 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलने वाली है, जिससे इसे दिन में बेहतरीन विजिबिलिटी के साथ यूज किया जा सकेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Magic OS 9.0 पर काम करता है और इसमें डुअल नैनो सिम की कनेक्टिविटी भी कंपनी ने दी है।
HONOR Power Smartphone में कैमरा बेहद धमाकेदार है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, जो डिस्प्ले में ही मिलने वाला है। इसमें 8,000mAH की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया
गूगल का 'एआई मोड' अब सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
Make in India : देश से अप्रैल-सितंबर में 10 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात