Google ने जारी किया सिक्योरिटी अपडेट, तुरंत कर लें ये काम

खबर सार :-
आप भी अगर Google यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है। एक खतरनाक Cyber Attack होने के बाद गूगल ने बड़ा सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है और यूजर्स को सतर्क किया है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।

Google ने जारी किया सिक्योरिटी अपडेट, तुरंत कर लें ये काम
खबर विस्तार : -

Cyber Attack : आप भी अगर Google यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है। एक खतरनाक Cyber Attack होने के बाद गूगल ने बड़ा सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है और यूजर्स को सतर्क किया है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला। 

फिशिंग हमले का बनाया शिकार 

दरअसल, Cyber Attackers ने एक Ethereum डेवलपर निक जॉनसन पर खतरनाक फिशिंग अटैक किया है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा हो रही है। निक जॉनसन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास गूगल का एक वैलिड ईमेल आया और बताया गया कि उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, गूगल का मेल no-reply@google.com से आया था और पूरी तरह से असली प्रतीत हो रहा था। इसी के जरिए उन्हें शिकार बनाने की कोशिश की गई। हैकर्स ने Google की ही खामी को हथियार बनाकर असली जैसे ई-मेल खुद को भेजे और फिर उसे दूसरे यूजर्स को फॉरवर्ड किया।

जानिए गूगल ने क्या कहा 

खतरनाक Cyber Attack को लेकर गूगल भी काफी चिंतित दिखा और सोशल मीडिया पर मामले के वायरल होने के बाद अपना बयान भी जारी किया। गूगल ने बताया कि उसे इस तरह के टार्गेटेड हमलों के बारे में जानकारी है और इसके लिए Security Update जारी किया जा रहे हैं। गूगल ने अपने सभी यूजर्स से कहा कि आप अपने अकाउंट को ओपेन करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल न करें, बल्कि पासकी का यूज करें। अगर आप पासकी की यूज करते हैं तो आपके अकाउंट को एक्सेस करना लगभग नामुममिन है। 
 

अन्य प्रमुख खबरें