नई दिल्लीः स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी गूगल के Google Pixel 10 सीरीज का फीचर लीक होने की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। ये स्मार्टफोन मार्केट में अपनी दमदार सीरीज के साथ एंट्री मारने वाला है। इस स्मार्टफोन सीरीज के प्री-लॉन्च की डिटेल्स मार्केट में आ चुकी थी, जिसके अनुसार 27 जून को प्री-लॉन्च इवेंट ऑर्गेनाइज होना है। इस बीच ब्रांड के अपकमिंग फोन्स की लॉन्च डेट लीक हो गई है, जिसे लेकर कंपनी की चिंताएं बढ़ गई हैं।
गूगल के स्मार्टफोन से जुड़ी रिपोर्ट्स के अनुसार पिक्सल 10 सीरीज का मोबाइल फोन अगस्त में 20 तारीख को लॉन्च होगा। इस स्मार्ट फोन के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग भी उसी दिन से शुरू हो जाएगी। इस सीरीज में Pixel 9 को कंपनी ने 13 अगस्त 2024 को लॉन्च किया था। इसलिए Pixel 10 को लॉन्च करने की डेट भी अगस्त में ही रखी गई है। हालांकि, गूगल ने अब तक आधिकारिक रूप से स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन एंड्रॉयड हेडलाइन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि स्मार्टफोन्स 20 अगस्त 2025 को लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा Pixel 10 सीरीज की सेल 28 अगस्त को शुरू होगी।
गूगल के अपकमिंग फोन का प्रोटोटाइप चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Cool Apk पर सामने आया है। इसका कोड नेम blazer और मॉडल नंबर DVT1.0 के रूप में दर्ज है। इस फोन में टेंसर G5 प्रोसेसर यूज किया गया है, जो 1x Cortex-X4, Cortex-A725, 2x, 3x Cortex-A725, 2x Cortex-A520 कोर के साथ आता है। लीक्स की मानें, मोबाइल फोन में 3एनएम का प्रोसेसर दिया गया है। ये अलग बात है कि जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें प्रोसेसर 5एनएम का दिखाई दे रहा है। इस स्मार्टफोन में 16जीबी रैम और 512जीबी तक की स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। यह हैंडसेट Android 16 के साथ रिलीज होने की उम्मीद है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 50MP का मेन लेंस, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक टेलीफोटो लेंस भी दे सकती है। इस स्मार्टफोन के जुड़ी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके बावजूद डिजाइन में कुछ बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही है। स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी मोबाइल में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दे सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
Australia Social Media Ban: नए कानून के तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन
दुनिया में बनने वाला हर पांच में एक आईफोन भारत में तैयार, घरेलू बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर
Cloudflare Down: क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT तक सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट