Google 27th Birthday: इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन 'गूगल' आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहा है। इंटरनेट की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाला गूगल बाबा आज हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सवाल चाहे बच्चों के होमवर्क का हो या पेशेवर जानकारी का, जवाब अक्सर एक ही होता है - "गूगल कर लो !" यही वजह है कि गूगल हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हमारा पसंदीदा गूगल अब 27 साल का हो गया है। इन 27 वर्षों में गूगल ने इंटरनेट की दुनिया में अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हैं।
गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं है; बल्कि यह विभिन्न सेवाओं और उपकरणों के जरिए लोगों के जीवन को आसान भी बना रहा है। गूगल ज्ञान और जानकारी का ऐसा भंडार है, जो हर उम्र और पेशे के लिए उपयोगी है। आज अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में, गूगल ने एक खास डूडल (Google Doodle) बनाया है, जो देखने में बेहद अनोखा और आकर्षक है। इस डूडल में गूगल का नाम एक नए और अनोखे अंदाज में दिखाया गया है, जो इस उत्सव को और भी यादगार बनाता है।
दरअसल, गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं, बल्कि एक डिजिटल साथी है जो हमारे जीवन को आसान बनाता है। इसके साफ-सुथरे इंटरफेस और तेज, सटीक सर्च परिणामों ने इसे शुरू से ही उपयोगकर्ताओं का पसंदीदा बना दिया है। जैसे-जैसे कंपनी को निवेश और संसाधन मिले, गूगल ने लगातार नई सेवाएं और उत्पाद लॉन्च किए, जिससे इंटरनेट की दुनिया में इसकी पकड़ मजबूत हुई। आज, Alphabet के तहत काम कर रहा Google, सुदर्शन पिचाई के नेतृत्व में लगातार नए-नए प्रयोग कर रहा है। यही वजह है कि Google हर उम्र और पेशे के लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
गौरतलब है कि सर्च इंजन गूगल ( Google 27th Birthday) की स्थापना दो अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिकों, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 4 सितंबर, 1998 को कैलिफ़ोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में की थी। उस समय, दोनों पीएचडी छात्र थे और उनका लक्ष्य इंटरनेट पर जानकारी को सभी के लिए सुलभ और आसान बनाना था। आज, 27 साल बाद, गूगल सिर्फ एक कंपनी नहीं, बल्कि इंटरनेट की दुनिया का शहंशाह बना चुका है। गूगल ने अपने जन्मदिन पर एक खास डूडल के साथ इस जश्न को और भी खास बना दिया है, जो Google की पहचान को एक अनोखे अंदाज में पेश करता है।
गूगल की परंपरा रही है कि वह हर खास मौके पर अपने होमपेज को डूडल से सजाता है। इस बार, अपने 27वें जन्मदिन ( Google 27th Birthday) के लिए, डूडल को मज़ेदार और पुरानी यादों को ताज़ा करने वाले अंदाज़ में बनाया गया था। इसमें गूगल का पहला लोगो (1998 का) भी दिखाया गया था ताकि लोगों को 90 के दशक की यादें ताजा हो सकें।
अन्य प्रमुख खबरें
साइबर ठगी पर डीओटी का बड़ा प्रहार, एफआरआई से 6 महीने में 660 करोड़ रुपए के फ्रॉड पर कसी नकेल
सैमसंग ने पेश किया दुनिया का पहला एक्सिनोस 2600 चिपसेट, गैलेक्सी S26 को मिलेगी 2nm की ताकत
भारतीय टीम के सैटेलाइट इंटरनेट कॉन्सेप्ट ने जीता नासा का 2025 स्पेस ऐप्स चैलेंज
Australia Social Media Ban: नए कानून के तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन
दुनिया में बनने वाला हर पांच में एक आईफोन भारत में तैयार, घरेलू बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर
Cloudflare Down: क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT तक सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत