ChatGPT अब कुत्तों को बना रहा इंसान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें

Summary : पिछले दिनों वायरल हुए Ghibli Image Style से अगर आप उब गए हैं तो ChatGPT आपके लिए नया फीचर लेकर आया है। यह अब कुत्तों को इंसान जैसा बना रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ChatGPT के जरिए लोग अपने कुत्तों को इंसानों में बदलकर उनकी फोटो शेयर कर रहे हैं।

ChatGPT New Feature: पिछले दिनों वायरल हुए Ghibli Image Style से अगर आप उब गए हैं तो ChatGPT आपके लिए नया फीचर लेकर आया है। यह अब कुत्तों को इंसान जैसा बना रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ChatGPT के जरिए लोग अपने कुत्तों को इंसानों में बदलकर उनकी फोटो शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह कैसे काम कर रहा है और आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं। 

इंसान की तरह दिखने लगेगा आपका प्यारा पेट

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ChatGPT लगातार अपने नए-नए फीचर्स से लोगों को दीवाना बनाता रहता है। पिछले दिनों Ghibli Image Style वायरल हुई थी, जिससे लोग अपनी इमेज को कॉर्टून के तौर पर एक क्लिक में बना पा रहे थे लेकिन अब यह एआई नया फीचर लेकर आया है। इसके जरिए लोग अपने प्यारे पेट यानी कुत्तों व बिल्लियों को इंसान के रूप में कन्वर्ट कर रहे हैं और उनकी फोटो सोशल मीडिया X से लेकर Instagram व अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं।

लोगों को लुभा रही फनी इमेज 

ChatGPT और AI Art Tools की मदद से लोग अपने पालतू जानवरों की फोटो को इंसानी रूप में बदल रहे हैं। लोग जब अपने डॉग या कैट की फोटो को इंसानी रूप में कन्वर्ट करने को कह रहे हैं तो रिजल्ट 100 प्रतिशत रियलिस्टिक तो नहीं होता लेकिन जो तस्वीर बनकर सामने आ रही है, वह काफी फनी है। इस इमेज को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं और ChatGPT के इस फीचर की तारीफ कर रहे हैं। 

आप भी ऐसे कर सकते हैं यूज 

गर आप भी ChatGPT के इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको अपने पेट की एक फोटो ChatGPT Window में अपलोड करनी होगी। इसके बाद सिंपल प्रॉम्प्ट देना होगा, जैसे कि कैन यू क्रिएट एन इमेज ऑफ दिस डॉग एज ए हृयूमन। जब आप यह Prompt एंटर करेंगे तो यह आपसे कुछ और सवाल पूछता है, जिससे डॉग की तस्वीर को इंसानी रूप में और भी बेहतर तरीके से बनाया जा सके। जैसे- पेट की तस्वीर मेल बनानी, फीमेल या फिर यूनिसेक्स। बच्चा, टीनएजर, एडल्ट या फिर बूढ़ा। इसके अलावा आप लुक में भी कैजुअल, स्पोर्टी, स्ट्रीट मार्ट चूज कर सकते हैं। जैसे ही यह सारे प्रॉम्प्ट्स एंटर करके आप क्रिएट पर क्लिक करेंगे तो चंद सेकेंड में ही आपके प्यारे पेट की तस्वीर इंसानी रूप में सामने आ जाएगी। अब इसे आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं या फिर सेव करके रख सकते हैं।

अन्य प्रमुख खबरें