नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल भारत में अपना तीसरा ऑफिशियल रिटेल स्टोर बेंगलुरु में खोलने जा रही है। 'एप्पल हेबल' नाम से यह नया स्टोर 2 सितंबर को ग्राहकों के लिए खोला जाएगा, जो बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में स्थित होगा। इससे पहले कंपनी ने मुंबई के एप्पल बीकेसी और दिल्ली के एप्पल साकेत स्टोर लॉन्च किए थे।
यह लॉन्च भारत में एप्पल के विस्तार की एक और बड़ी छलांग मानी जा रही है। कंपनी इस कदम के ज़रिए न सिर्फ ग्राहकों को इनोवेटिव खरीदारी अनुभव देना चाहती है, बल्कि भारत में अपने ब्रांड की मौजूदगी को भी और मजबूत करना चाहती है।
एप्पल के मुताबिक, स्टोर के सामने की बैरिकेड को आज अनावरण किया गया, जिस पर भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की प्रेरणा से एक रंग-बिरंगी और सांस्कृतिक कलाकृति बनाई गई है। यह डिज़ाइन एप्पल के तीसरे भारतीय स्टोर के प्रति उत्सव और भारत की विविधता को दर्शाता है। ग्राहक यहां एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स, जैसे आईफोन, मैकबुक, आईपैड और वॉच, को एक्सप्लोर कर पाएंगे। स्टोर पर स्पेशलिस्ट, जीनियस बार और बिजनेस टीम मौजूद रहेगी जो हर ग्राहक को कस्टम एक्सपीरियंस देने में मदद करेगी।
इस स्टोर पर ‘Today at Apple’ नामक सेशन्स भी होंगे, जहां ग्राहक क्रिएटिव स्किल्स जैसे आर्ट, फोटोग्राफी, स्टोरीटेलिंग, कोडिंग और म्यूजिक को एप्पल डिवाइसेज़ के माध्यम से सीख सकते हैं। कंपनी ने बताया कि ओपनिंग से पहले ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव वॉलपेपर्स, बेंगलुरु की थीम पर आधारित Apple Music प्लेलिस्ट, और स्टोर से जुड़ी इनसाइट्स वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
एप्पल केवल रिटेल में ही नहीं, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग में भी भारत पर ज़ोर दे रही है। सूत्रों के अनुसार, आने वाली iPhone 17 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में हो रही है और इस बार प्रो मॉडल का भी स्थानीय निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने भारत में 5 फैक्ट्रियों में उत्पादन शुरू किया है, जिनमें से दो नई यूनिट्स हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
AI से लैस Oneplus OxygenOs16 मार्केट में धमाका करने को तैयार, जानें फीचर्स और लॉन्चिंग की डेट
भारत 6जी, एआई और सैटेलाइट कम्युनिकेशन में निभाएगा अहम भूमिका : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Tech Report : भारत में स्मार्टफोन क्रांति, 5G हैंडसेट्स की हिस्सेदारी 87 प्रतिशत तक पहुंची
Google 27th Birthday: 27 साल का हुआ सर्च इंजन गूगल, ऐसे बना इंटरनेट की दुनिया का शहंशाह
कल दुनिया देखेगी 'मेक इन इंडिया' की ताकत, लॉन्च होगा बीएसएनएल का 'स्वदेशी' 4जी नेटवर्क
Cyber Fraud: त्योहारों में साइबर फ्रॉड से बचें: शॉपिंग और पेमेंट के समय रखें खास सावधानी
Apple iPhone 17 Series 2025: युवाओं में Apple Brands को लेकर बढ़ी दीवानगी, कंपनी ने दिया रोमांचक ऑफर
भारत में एआई अपनाने का बढ़ता रुझान, 56 प्रतिशत भारतीय जेनरेटिव एआई का कर रहे इस्तेमाल: रिपोर्ट
UIDAI Aadhaar: आधार कार्ड अब सीधे WhatsApp के जरिए करें डाउनलोड, यहां देखें आसान तरीका
एप्पल ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, कीमत 82,900 रुपये से शुरू
AI से आगे की दुनिया: क्या सिंथेटिक इंटेलिजेंस मानव चेतना को जन्म देगा?
Google AI Mode: गूगल सर्च का एआई मोड अब हिंदी में भी होगा उपलब्ध
iPhone 17 Launch : नई वेपर कूलिंग और A19 चिपसेट अपग्रेड