WTC Prize Money 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है। इस बार फाइनल के लिए कुल पुरस्कार राशि 5.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 49 करोड़ रुपये) है, जो पिछले दो संस्करणों से दोगुनी से भी ज्यादा है। ये राशि विजेता और उप-विजेता के बीच बांटे जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार सिर्फ फाइनल में पहुंचने वाली टीमें ही मालामाल नहीं होंगी, बल्कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों पर पैसों की बारिश होगी।
दरअसल WTC 2025 फाइनल के विजेता को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 31 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिलेगा। यह पिछले दो फाइनल (2021 और 2023) से 2 मिलियन ज्यादा है। इससे पहले 1.6 मिलियन डॉलर इनाम के तौर पर दिए जाते थे। वहीं, फाइनल हारने वाली टीम को 2.16 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 18.5 करोड़ रुपये ) मिलेंगे। यह पिछली बार से करीब तीन गुना ज्यादा है। इससे पहले दोनों फाइनल में हारने वाली टीम इंडिया को आठ-आठ लाख अमेरिकी डॉलर की राशि मिली थी।
बता दें कि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए पुरस्कार राशि ऐलान किया। जय शाह ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'मुझे यकीन है कि लॉर्ड्स के दर्शकों के साथ-साथ दुनिया भर के प्रशंसकों को इस प्रतिष्ठित प्रारूप में कुछ बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा, जब अब से एक महीने से भी कम समय में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैदान पर उतरेंगे। ICC की ओर से मैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित मैच की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
WTC फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमों के अलावा पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद भारती टीम 1.44 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) मिलेंगे। जबकि चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड की टीम को 1.20 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। इसके अलावा इंग्लैंड को 960,000 डॉलर, श्रीलंका को 840,000 डॉलर, बांग्लादेश को 720,000 डॉलर, वेस्टइंडीज को 600,000 डॉलर और पाकिस्तान टीम को 480,000 अमेरिकी डॉलर की राशि मिलेगी।
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 का फाइनल मैच 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स लंदन में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने फाइनल मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
साउथ अफ्रीका टीम
डेविड बेडिंगहाम, कॉर्बिन बॉस, टोनी डी जोरी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रायन रिकेलटन, काइल वेरेने, केशव महाराज।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टास, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिसब्यू वेबस्टर, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, मैट कुहनेमन, नाथन लियोन,मिचेल स्टार्क।
अन्य प्रमुख खबरें
US OPEN 2025: आयुष शेट्टी ने BWF का खिताब जीतकर रचा इतिहास, फाइनल में Tanvi Sharma को मिली हार
PSG vs Inter Miami: फीफा क्लब वर्ल्ड कप में पीएसजी के खिलाफ लियोनेल मेस्सी एंड कंपनी की हार तय
सिरमौर की बेटी ने बढ़ाया मान, इंडियन ओपन मास्टर्स में 1500 मीटर दौड़ में पाया चांदी का पदक
डोनाल्ड ट्रंप की दादागीरी पर ईरान की खरी-खरी
Benfica vs Bayern : फीफा क्लब विश्व कप 2025 में बायर्न म्यूनिख को हराकर बेनफिका ने चौंकाया
Neeraj Chopra ने जूलियन वेबर से लिया बदला, Paris Diamond League का जीता खिताब
Monterrey vs Inter: क्लब विश्व कप के उद्घाटन मैच में मॉन्टेरी ने इंटर को बराबरी पर रोका
Women’s World Cup 2025 का शेड्यूल घोषित, इस दिन होगा भारत-पाक महामुकाबला